पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जनता ने मन बना लिया है अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी। उन्हाेंने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6 हजार रुपये दिए जाएंगे। किसान को एमएसपी की गांरटी और कर्ज मुक्त किया जाएगा।
साउथ में साफ, नॉर्थ में ऑफ और बीजेपी का गिर गया ग्राफ। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहीं। उन्होंने कहा कि जो जन समर्थन मिल रहा है, उससे लगता है राव दानसिंह भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। इससे पहले नारनौल के एक निजी फार्म हाउस पर जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले एक ही नारा लगता था जय जवान, जय किसान और जय पहलवान।
आज दस साल में न जवान की पूछ और न किसान की पूछ, वहीं पहलवानों का हाल तो देख लिया। पूरे भारतवर्ष में अनेक पार्टियों ने मिलकर गठबंधन किया है। जिसका मकसद एक ही भारत के संविधान को बचाना है। कांग्रेस पार्टी ने न्याय पत्र बनाया है, वह हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसान को एमएसपी दी जाएगी, अगर कोई कम लागत में खरीद करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह चुनाव कोई लोकसभा के चुनाव नहीं है, यह तीन माह बाद होने वाले विधानसभा के चुनाव का भी फैसला करेंगा। उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया है अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी। उन्हाेंने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6 हजार रुपये दिए जाएंगे। किसान को एमएसपी की गांरटी और कर्ज मुक्त किया जाएगा। वहीं महिलाओं को 500 रुपये तक गैस सिलेंडर देने की बात कही जाएगी।
विज्ञापन
किरण, शैलजा और सुरजेवाला के गुट ने बनाई दूर नारनौल में निजी फार्म में आयोजित जनसभा में किरण चौधरी के समर्थक नहीं दिखाई दिए। उन्होंने इस कार्यक्रम से दूरी बना कर रखी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा एसआरके गुट का नाम भी नहीं लिया गया। वहीं पूर्व सांसद श्रुति चौधरी भी नामांकन के दौरान मौजूद नही रही।