February 3, 2025
National

कांग्रेस का दावा, ‘8 फरवरी के बाद दिल्ली में फिर लौटेगा स्वर्णिम काल’

Congress claims, ‘Golden times will return to Delhi after February 8’

दिल्ली की बल्लीमारां विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हारून यूसुफ ने चुनावी कैंपेन और अरविंद केजरीवाल के आरोपों समेत कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली चुनाव में इस बार बड़ा बदलाव होने जा रहा है और दिल्ली में लोग कांग्रेस को देखना चाहते हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी हारून यूसुफ ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “जिस तरह जोश और उत्साह लोगों में दिखाई दे रहा है, वह भी झूठे वादों और नारों से थक चुके हैं। अब उनको सच्चाई नजर आ रही है कि दिल्ली में क्या होगा। मैं समझता हूं कि आगामी 8 फरवरी को जो परिणाम आएंगे, उसमें आप देखेंगे कि एक नई कांग्रेस उभरेगी। कांग्रेस पार्टी का विश्वास है कि दिल्ली की मूलभूत सुविधाओं को हम ही पूरा कर सकते हैं।”

उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी की हमेशा यही मांग रही है कि चुनाव आयोग को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने चाहिए। अगर चुनाव से संबंधित कोई गलतियां हो रही हैं तो उसमें सुधार किया जाए।”

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “इस बार का चुनाव दिल्ली में कांग्रेस नहीं दिल्ली की जनता लड़ रही है। दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी और भाजपा से त्रस्त हो गई है। पिछले 10 सालों में दोनों दल सिर्फ आपस में लड़ाई करते रहे और उन्होंने दिल्ली की जनता का ख्याल नहीं रखा। इस बार जनता ने अपना मन बना लिया है और 8 फरवरी को जब नतीजे आएंगे तो कांग्रेस के साथ दिल्ली का स्वर्णिम काल फिर से शुरू होगा।”

केजरीवाल के चुनाव आयोग पर सवाल उठाने के बयान पर अभय दुबे ने कहा, “पिछले 10 सालों में केजरीवाल ने आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति की है। इसमें संदेह नहीं है कि भाजपा ने संवैधानिक संस्थाओं पर हमला किया और उनके अस्तित्व को खतरे में डाल दिया। मुझे लगता है कि हार की कगार पर खड़े होकर बहाना बनाना, उन्हें शोभा नहीं देता है। उन्हें आभास हो गया है कि चुनाव हार रहे हैं, इसलिए वह ऐसे आरोप लगा रहे हैं।”

Leave feedback about this

  • Service