N1Live Rajasthan बेरोजगारों के साथ कांग्रेस ने किया गलत, पेपर लीक माफियाओं को दिया संरक्षण: जोगाराम पटेल
Rajasthan

बेरोजगारों के साथ कांग्रेस ने किया गलत, पेपर लीक माफियाओं को दिया संरक्षण: जोगाराम पटेल

Congress did wrong to the unemployed, gave protection to paper leak mafia: Jogaram Patel

जोधपुर, 20 जनवरी । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी की राज की बात कही है, जिसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने ही प्रदेश अध्यक्ष को नाकारा और निकम्मा कहा हो, वे अब हमसे जवाब मांग रहे हैं।

उन्होंने कहा, जिन बेरोजगारों के साथ कांग्रेस की सरकार ने कुठाराघात किया, पेपर लीक माफियाओं को संरक्षण दिया, वे आज हमसे सवाल कर रहे हैं। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कितनी नौकरियों दी, उन्हें उसका खुलासा करना चाहिए। हमारी सरकार ने प्रदेश में एक साल में 4 लाख बेरोजगारों को नौकरियां दी हैं।

उन्होंने आगे कहा कि बजट में जो घोषणा की गई थी, उन सभी की लैंड एलॉटमेंट की स्थिति दे दी गई है और स्वीकृति जल्द ही दे दी जाएगी। राजस्थान में राइजिंग राजस्थान के तहत किए गए निवेश में 24 लाख करोड़ का निवेश धरातल पर आ चुका है। कांग्रेस को बताना चाहिए कि उनके कार्यकाल में बिजली का कितना उत्पादन किया गया। कांग्रेस के कार्यकाल में 50 से 60% तक ही बिजली का उत्पादन हुआ, इस मुकाबले हमारी सरकार में 80% से ज्यादा बिजली का उत्पादन हो रहा है।

जोगाराम पटेल ने आगे कहा कि इतनी ट्रांसफर हुई, एक भी शिकायत नहीं आई है, लेकिन कांग्रेस के समय हड़ताल लेकर आंदोलन तक देखने को मिलता था। निष्पक्षता, पारदर्शिता और निर्धारित समय के अंदर ट्रांसफर की गई है। अगर जरूरत पड़ी तो हम मई- अप्रैल में और ट्रांसफर करेंगे।

प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार ने अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय बिना प्लानिंग के शुरू कर दिए थे। न ही उनमें नियुक्तियां की गईं और न संसाधन लगाए गए। हम इसका रिव्यू कर रहे हैं। कांग्रेस हताशा और निराशा में है। प्रदेश की सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

Exit mobile version