पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चार लाख गरीब, दलित व पिछड़े परिवारों को मकान बनाने के लिए 100-100 गज के मुफ्त प्लाट दिए थे और 20 लाख गरीब बच्चों को देश में सबसे ज्यादा छात्रवृत्ति दी थी, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही गरीबों के प्लाट, मकान व छात्रवृत्ति छीन ली।
समालखा की अनाज मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी धर्म सिंह छोकर के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने छोकर के लिए वोट की अपील की और कहा कि वे हमारे मजबूत सहयोगी हैं। उन्होंने कहा, “उनका हर वोट भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जाएगा और आने वाली सरकार में समालखा की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित होगी। धर्म सिंह को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा में भेजें और मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाऊंगा।”
उन्होंने कहा, “समालखा ऐसा हलका है जिसने विपक्ष में रहते हुए भी कांग्रेस का भरपूर साथ दिया। अब जबकि कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है, तो मैं विकास कार्य करवाकर समालखा का कर्ज उतारने की कोशिश करूंगा। हमें उम्मीद है कि इस बार कांग्रेस को जनता का पहले से भी ज्यादा समर्थन मिलेगा। कांग्रेस सरकार बनने पर समालखा में रिकॉर्ड तोड़ काम करवाएगी।”
हुड्डा ने कहा कि इस बार सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है और उन्होंने लोगों से वोट काटने वालों से सावधान रहने और सावधानी से अपना वोट डालने को कहा।
उन्होंने कहा, ‘‘वोट कटवाओं को जाने वाला हर वोट भाजपा के खाते में जाएगा।’’ इस दौरान हुड्डा के साथ दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी भी मौजूद थे।
हुड्डा ने कहा कि आज कांग्रेस के पक्ष में लहर है क्योंकि जनता ने दोनों सरकारों के काम को तौला है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के राज में प्रदेश में शांति और खुशहाली थी, भाजपा के राज में अपराधियों और नशा तस्करों का राज है।”
उन्होंने कहा, “हरियाणा में हमने कभी चिट्टा का नाम नहीं सुना, लेकिन भाजपा ने नशा तस्करों को संरक्षण देकर युवाओं की रगों में नशा भर दिया है। आज पंजाब से ज्यादा मौतें हरियाणा में नशे के कारण हो रही हैं।”