January 19, 2025
Himachal

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी: उपसभापति विनय कुमार

Congress government in Himachal Pradesh will complete its tenure: Deputy Chairman Vinay Kumar

नाहन, 7 मार्च उपसभापति विनय कुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी और भाजपा की सभी योजनाएं पूरी तरह बर्बाद हो गयी हैं. उन्होंने यह बात हरिपुरधार में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की नई शाखा का उद्घाटन करते हुए कही।

विनय कुमार ने हरिपुरधार में सहकारी बैंक की शाखा खुलने पर स्थानीय निवासियों को बधाई दी तथा उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने क्षेत्र में उप-तहसील कार्यालय, सड़कों का निर्माण और स्कूल खोलने सहित कई विकास कार्य शुरू किए और पूरे किए हैं।

उन्होंने कहा कि कोराग, बिड़ला, भवाई और सायर तंदुला जैसे क्षेत्रों में सहकारी बैंक शाखाओं की मांग भी जोर पकड़ रही है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि वह इस मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और जल्द ही दूरदराज के इलाकों में भी ऐसे काउंटर खोलने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल, अनिल शर्मा, ओपी ठाकुर, संगड़ाह एसडीएम सुनील कैथ, संगड़ाह बीडीओ चिराग शर्मा, नायब तहसीलदार संतोष कुमारी, तपेंद्र सिंह, दलीप चौहान, अनिल ठाकुर, मोहन शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

Leave feedback about this

  • Service