N1Live National मुडा घोटाले की सच्चाई को छिपाना चाहती है कांग्रेस सरकार: राजीव चंद्रशेखर
National

मुडा घोटाले की सच्चाई को छिपाना चाहती है कांग्रेस सरकार: राजीव चंद्रशेखर

Congress government wants to hide the truth of Muda scam: Rajiv Chandrashekhar

नई दिल्ली, 27 सितंबर । मुडा मामले को लेकर चौतरफा घिरी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में सीबीआई की एंट्री पर बैन लगाने का फैसला लिया। सिद्दारमैया सरकार के इस फरमान पर भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने सवाल उठाए हैं।

राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “न्यायालय ने कहा है कि मुडा घोटाले की जांच होनी चाहिए, जिसमें साफ है कि सिद्दारमैया के परिवार ने कथित तौर पर जमीन हड़पी है। जब न्यायालय ने जांच के लिए कहा, तो कांग्रेस पार्टी डर गई। यह वही कांग्रेस है, जिसका नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं, जो हमेशा संविधान और कानून के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की बात करती है।

फिर भी आज वे इतने डरे हुए हैं कि उन्होंने सीबीआई जांच पर भी प्रतिबंध लगा दिया, जिससे जांच में बाधा पहुंचे। कांग्रेस सरकार का एक ही मकसद है कि वह लोगों तक इस मामले की सच्चाई नहीं पहुंचाए। सरकार चाहती है कि किसी भी तरह से इस घोटाले को दबाया जाए और इसकी जांच न की जाए।

लोग जान चुके हैं कि सिद्दारमैया और राहुल गांधी चुनाव से पहले कुछ बोलते हैं और चुनाव के बाद इनका बर्ताव बदल जाता है। कांग्रेस सरकार लोगों का पैसा, जमीन लूटने का काम करती है। जब इनके घोटाले पकड़े जाते हैं तो यह उसे छिपाने और दबाने की कोशिश में लग जाते हैं।

बता दें कि सिद्दारमैया के इस्तीफे की मांग को लेकर गुरुवार को विधानसभा परिसर के सामने गांधी प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप हैं इसलिए, उन्हें तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए।

वहीं, मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने सवाल किया कि, आखिर मैं इस्तीफा क्यों दूं? एचडी कुमारस्वामी के ऊपर भी कई गंभीर आरोप हैं, तो क्या उन्होंने इस्तीफा दिया? क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका इस्तीफा लेंगे, तो फिर मैं क्यों इस्तीफा दूं?

Exit mobile version