N1Live National जनता ही नहीं, राजनीतिक दलों के बीच भी कांग्रेस खो चुकी है विश्वसनीयता: सैयद जफर इस्लाम
National

जनता ही नहीं, राजनीतिक दलों के बीच भी कांग्रेस खो चुकी है विश्वसनीयता: सैयद जफर इस्लाम

Congress has lost credibility not only among the public but also among political parties: Syed Zafar Islam

भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने महाराष्ट्र निकाय चुनाव में भाजपा को मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की लोकप्रियता को दिया। उन्होंने सोमवार को कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा से ही जनता के हितों को तवज्जो दी है। इसी का नतीजा है कि आज स्थानीय निकाय चुनावों में भी भाजपा को जीत मिली है।

सैयद जफर इस्लाम ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अगर आज की तारीख में भाजपा का चौतरफा बोलबाला देखने को मिल रहा है, तो इसका निसंदेह श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाना चाहिए।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह हमारे लिए ऐतिहासिक जीत है, जो हमें आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती रहेगी। जीत के पीछे का मूल कारण यह है कि आज की तारीख में प्रदेश में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का चेहरा सभी को स्वीकार्य है। हम लोग खुद जमीन पर उतरकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन-कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच में पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि लोगों का विश्वास हमारी सरकार पर बढ़े।

भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने दावा किया कि आगामी दिनों में इंडिया गठबंधन में फूट की स्थिति पैदा होगी। वजह यह है कि इन लोगों ने आज तक देश-प्रदेश के हितों के बारे में सोचने की जरूरत नहीं समझी। इन लोगों का प्राथमिक विषय आज तक जनता का कल्याण नहीं रहा। इन लोगों ने सिर्फ अपनी कुर्सी के बारे में ही सोचा। मुझे यह कहने में कोई हर्ज नहीं है कि अगर कुर्सी नहीं रहती, तो लोग कभी देश के बारे में नहीं सोचते, जबकि एनडीए में ऐसा नहीं है। हम लोग सत्ता में रहें या न रहें। हमारा हमेशा से ही प्राथमिक उद्देश्य जनता का कल्याण करना रहा है और आगे भी रहेगा। इसके साथ हम लोग किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं कर सकते।

भाजपा नेता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जनता के हितों को केंद्र में रखते हुए ही काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने खुद कहा है कि वो खुद एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में धरातल पर उतरकर यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि सरकार की तरफ से शुरू की गई योजनाओं का फायदा जनता को मिल रहा है की नहीं। हमारी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आज की तारीख में देश-प्रदेश की जनता के हित के लिए काम करने क दिशा में प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता का नतीजा है कि आज की तारीख में दोगुनी गति से देश विकास के पथ पर अग्रसर है।

सैयद जफर इस्लाम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाशिए पर है। उसे देश की जनता अब किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाली नहीं है, जो दल कल तक कांग्रेस का समर्थन किया करती थी। आज स्थिति देखिए कि वो भी अपने कदम पीछे खींच रही है, क्योंकि अब इन लोगों को भी अच्छे से समझ आ रहा है कि कांग्रेस को सपोर्ट करने से कोई फायदा होने वाला नहीं है। कांग्रेस किसी भी समर्थन के लायक नहीं है। कल तक तो कांग्रेस की विश्वसनीयता देश की जनता के बीच ही संकट में थी, लेकिन अब तो राजनीतिक दलों के बीच भी इस पार्टी की विश्वसनीयता पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है।

भाजपा प्रवक्ता ने ‘जी राम जी बिल’ का विरोध कर रहे विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आज की तारीख में इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए कुछ भी अतार्किक बातें कह दे रहे हैं, जिसे बिल्कुल भी ठीक नहीं है। हमें समझना होगा कि ‘जी राम जी’ बिल मुख्य रूप से ग्रामीण भारत को विकसित करने का वाला बिल है, लेकिन अफसोस की बात है कि विपक्षी दलों के लोग इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। ये लोग किसी भी मुद्दे को सिर्फ अपने राजनीतिक लाभ के लिए हवा दे रहे हैं, लेकिन, अब देश की जनता इनकी मंशा को समझ चुकी है। ऐसी स्थिति में इन्हें किसी भी कीमत पर कोई सफलता नहीं मिलने वाली है।

Exit mobile version