भुवनेश्वर, 17 दिसंबर । ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने सोमवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी द्वारा तारीफ किए जाने पर कहा कि यह कांग्रेस की जेनेटिक समस्या है।
दरअसल, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा संसद के शीतकालीन सत्र में ‘फिलिस्तीन’ लिखे हुए हैंड बैग के साथ संसद पहुंची थीं। उनके इस कदम को फिलिस्तीन के प्रति उनके प्रतीकात्मक समर्थन के रूप में देखा गया था। जिस पर अब पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई।
इस संबंध में फवाद चौधरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर प्रियंका गांधी की तारीफ करते हुए कहा, “जवाहरलाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं? बौनों के बीच प्रियंका गांधी तनकर खड़ी हैं। यह शर्म की बात है कि आज तक किसी पाकिस्तानी संसद सदस्य ने ऐसा साहस नहीं दिखाया है।”
इसी पर अब ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “यहां कांग्रेस की जेनेटिक समस्या है। तुष्टिकरण की राजनीति करने में कांग्रेस को महारथ हासिल है। तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कांग्रेस किसी भी हद तक जा सकती है। कांग्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।”
उन्होंने कहा, “दूसरी बात, जिस पर हम सभी को ध्यान देने की आवश्यकता है कि जब कुछ भी राष्ट्र के विरोध में होता है, तो इंडिया गठबंधन उसकी सराहना करने में सबसे आगे रहता है।”
इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड में चुनाव प्रचार के दौरान फिलिस्तीन का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। जून में प्रियंका ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की निंदा की थी और गाजा में इजरायली कार्रवाई को “नरसंहार” बताया था।
वहीं, जब अक्टूबर में हमास और इजरायल के बीच युद्ध को एक साल पूरा हुआ था, तब प्रियंका ने इजरायल पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन और “नरसंहारकारी” हिंसा का आरोप लगाया था।
–