December 19, 2024
National

लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस कर रही ड्रामा, राहुल गांधी के पास देश के लिए कुछ नहीं : राजीव चंद्रशेखर

Congress is doing drama to divert people’s attention, Rahul Gandhi has nothing for the country: Rajiv Chandrashekhar

नई दिल्ली, 18 दिसंबर। कांग्रेस पार्टी और विपक्ष गृहमंत्री अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं। इसको लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इन सब मामलों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव चंद्रशेखर ने आईएएनएस से बात की।

राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस द्वारा अमित शाह पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संसद में तीन दिन तक बहस के दौरान लोग यह जान चुके थे कि कांग्रेस पार्टी ने अपने 65 साल के शासनकाल में भारत के संविधान की क्या हालत कर दी थी। इसलिए कांग्रेस हताश है। उन्होंने भीमराव अंबेडकर को कितना अपमानित किया था। इसलिए लोगों का ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस पार्टी यह सब ड्रामा कर रही है। इसी तरह उन्होंने लोकसभा इलेक्शन के समय भी गृहमंत्री अमित शाह के एक वीडियो को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की थी कि अमित शाह एससी एसटी रिजर्वेशन के खिलाफ है जो एकदम झूठ था और कांग्रेस का पर्दाफाश भी हो गया था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वापस झूठ की राजनीति में आना चाहती है। संविधान को लेकर इनका ढोंग पिछले तीन दिन की बहस में एक्सपोज हो चुका है। यह सिर्फ पॉलिटिकल ड्रामा है और राहुल गांधी की राजनीति की रणनीति का हिस्सा है क्योंकि उनके पास देश और जनता के लिए कुछ नहीं है। उनके पास कोई ना तो आईडिया है ना ही नियत है। इनकी राजनीतिक झूठ पर आधारित है।

पीएम मोदी ने भी कांग्रेस द्वारा अमित शाह पर लगाए जा रहे आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक के बाद एक कई सिलसिलेवार पोस्ट किए। जिसमें उन्होंने राज्यसभा में गृह मंत्री के संविधान पर चर्चा पर दिए भाषण की तारीफ की और कांग्रेस पर जमकर प्रहार भी किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस और उसका इकोसिस्टम को सड़ा हुआ बताया। उन्होंने कहा कि यह इकोसिस्टम सोचता है कि उनके झूठ से कई वर्षों के कुकर्मों, विशेषकर डॉ. अंबेडकर के प्रति उनके अपमान को छुपाया जा सकता है। लेकिन देश के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है।

इस पर राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत ठीक कहा कि कांग्रेस पार्टी की राजनीति सड़ चुकी है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के पास देश को आगे बढ़ाने के लिए कोई आइडिया नहीं है। सब जानते हैं भीमराव अंबेडकर का किसने अपमान किया, किसने उनको भारत रत्न नहीं दिया, किसने इलेक्शन में उनके सामने प्रत्याशी उतारा। वहीं, नरेंद्र मोदी और भाजपा ने अंबेडकर और उनके संविधान के सिद्धांतों को कितने मान-सम्मान श्रद्धा से देखा है। लोगों का ध्यान हटाने के लिए राहुल गांधी की पार्टी इस तरह की गंदी राजनीति पर उतर आई है।

Leave feedback about this

  • Service