N1Live National कांग्रेस ने खुद कुछ नहीं किया, वह केवल नेशनल कांफ्रेंस के पीछे है : कवींद्र गुप्ता
National

कांग्रेस ने खुद कुछ नहीं किया, वह केवल नेशनल कांफ्रेंस के पीछे है : कवींद्र गुप्ता

Congress itself has not done anything, it is only behind National Conference: Kavinder Gupta

जम्मू, 16 अक्टूबर । जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। कांग्रेस पार्टी सरकार में शामिल नहीं हुई। कांग्रेस पार्टी सरकार को बाहरी तौर पर समर्थन देगी। इस पर राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने कहा है कि कांग्रेस ने खुद कुछ नहीं किया, वह केवल नेशनल कांफ्रेंस के पीछे लगी है।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, “ सरकार में शामिल होना या न शामिल होना, कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है। एक कहावत है कि एक मुर्गी रोज एक सोने का अंडा देती थी। उसके मालिक ने सोचा कि क्यों न उसका पेट फाड़ दिया जाए। कांग्रेस के केस में वह कहावत सही साबित होती है। कांग्रेस ने खुद तो कुछ किया नहीं। वह अब नेशनल कांफ्रेंस के पीछे लगी है। वह क्या कर रहे हैं, वह एक ब्लैकमेलिंग का हथकंडा भी हो सकता है।”

इसके बाद उन्होंने उमर अब्दुल्ला की शपथ ग्रहण पर कहा, “राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा भाजपा ही देगी, यह बात सब स्वीकार करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी यह बात कह चुके हैं। उमर अब्दुल्ला को चाहिए कि वह अपने चुनावी मुद्दों, जिनमें उन्होंने पत्थरबाजों को छोड़ने की बात कही थी, पर ध्यान न देकर वह राज्य की बेहतरी के लिए काम करें, शांति व्यवस्था के लिए काम करें। हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद सपा और कई सहयोगी दल उनसे पीछा छुड़ाना चाहते हैं। हर जगह यही माहौल है। कांग्रेस मुक्त भारत की जो बात हमने बोली थी, वह अब साकार हो रही है। महाराष्ट्र में देखने वाली बात होगी कि क्या होता है।”

Exit mobile version