July 29, 2025
National

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने मनसा देवी मंदिर भगदड़ में घायलों हुए लोगों से की मुलाकात

Congress leader Harish Rawat met the people injured in the Mansa Devi temple stampede

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरि‍ष्‍ठ नेता हरीश रावत ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर मनसा देवी मंदिर भगदड़ हादसे के घायलों का हालचाल जाना। साथ ही घायलों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं, चिकित्सकों से भी घायलों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।

हरीश रावत ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान दावा किया कि एम्स में घायलों का आधा-अधूरा इलाज करके वापस भेजा जा रहा है।

उन्‍होंने कहा कि एम्‍स में एक भी अधिकारी नहीं है जो इस व्‍यवस्‍था को देख रहा हो कि ठीक हो रहे लोगों को कहां और कैसे भेजना है। यह काम सामान्‍य प्रशासन करेगा न कि एम्‍स प्रशासन। हर घायल व्‍यक्ति पूरी तरह से स्‍वस्‍थ हो, यह हमारा कर्तव्‍य है। इससे उत्तराखंड और राज्य सरकार की छवि पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है।

इस संबंध में पूर्व सीएम ने संबंधित अधिकारी से फोन पर बातचीत भी की।

वहीं, एम्स डायरेक्टर मीनू सिंह ने कहा कि मनसा देवी भगदड़ हादसे के 15 घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। पांच सामान्य घायलों को उपचार देकर डिस्चार्ज कर दिया गया है। बाकी 10 में से पांच की हालत गंभीर है, जिसमें एक बच्‍चा शामिल है। गंभीर रूप से घायलों का सिटी स्कैन कराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक घायलों को ऑपरेट किया जाएगा।

उल्‍लेखनीय है कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है। रविवार का दिन होने के कारण मंदिर में अधिक भीड़ पहुंच गई। बताया जा रहा है कि भारी भीड़ के बीच मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मची।

Leave feedback about this

  • Service