N1Live National कांग्रेस नेता करण दलाल को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए : गौरव गौतम
National

कांग्रेस नेता करण दलाल को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए : गौरव गौतम

Congress leader Karan Dalal should retire from politics: Gaurav Gautam

पलवल, 18 सितंबर । चुनावी राज्य हरियाणा की पलवल विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गौरव गौतम ने मंगलवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधा।

गौरव गौतम ने पलवल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सुभाष चौधरी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि उनके जाने से इस इलाके के साथ पूरे समाज को क्षति पहुंची है।

पलवल से कांग्रेस उम्मीदवार एवं इस सीट से पांच बार के विधायक करण दलाल ने बयान दिया था कि भाजपा प्रत्याशी उनके बच्चे जैसे हैं और उन्होंने गलत समय पर अपनी राजनीति शुरू की है। इस पर जवाब देते हुए गौरव गौतम ने कहा, “बच्चे हैं तो बच्चों को आर्शीवाद दो। लेकिन, अगर राजनीति की बात करें तो मेरा मानना है कि उनको राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। वह कांग्रेस सरकार में मंत्री बन चुके हैं और इससे ज्यादा पार्टी उनको कुछ दे नहीं सकती। कांग्रेस नेता पिछले 25 साल में पलवल की जनता को कुछ नहीं दे पाए, सिवाय अशांति फैलाने के तो अब क्या दे पाएंगे।”

मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान कर दिया है कि हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हैं। लेकिन कांग्रेस बताए कि उनका मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है?

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए तमाम राजनीतिक दलों की ओर से हर संभव कोशिश की जा रही है। प्रदेश भर में धुआंधार प्रचार और जनसभाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पानीपत के इसराना विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा में संबोधित किया।

लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र के साथ मिलकर हरियाणा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। हरियाणा में भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार करेगी और एक बार फिर सरकार बनाएगी। प्रदेश की जनता भाजपा की सरकार बनाने के पक्ष में है, क्योंकि हमने पिछले 10 साल में प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया है। भेदभाव और क्षेत्रवाद से अलग हटकर भाजपा ने हर किसी के हित में काम किया है।

Exit mobile version