N1Live National कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘त्योहार में विवाद पैदा करना चाहती है भाजपा’
National

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘त्योहार में विवाद पैदा करना चाहती है भाजपा’

Congress leader Pawan Kheda said, 'BJP wants to create controversy in the festival'

नई दिल्ली, 12 सितंबर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि चाहे कोई भी त्योहार हो – राम नवमी, हनुमान जयंती या मुहर्रम – भाजपा त्योहार में विवाद पैदा करना चाहती है।

दरअसल, कर्नाटक में गणपति विसर्जन के दौरान हिंसा हुई। मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थर फेंके गए। पवन खेड़ा ने कर्नाटक सरकार का बचाव करते हुए इस घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आईएएनएस से कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल की मानसिकता देश और समाज में विवाद पैदा करने की है।

कांग्रेस नेता ने कहा, “हमने कभी नहीं देखा कि त्योहारों के दौरान आपस में रंजिश हो जाए, या फिर विवाद हो जाए। भाजपा 10 साल में कोई न कोई विवाद पैदा जरूर करना चाहती है, चाहे रामनवमी हो या फिर हनुमान जयंती या कोई और त्योहार।”

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में गणेश विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई। इस दौरान पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी भी की गई।

पेरिस ओलंपिक में अधिक वजन के कारण अयोग्य करार दी गई भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के बारे में एक सवाल के जवाब में पवन खेड़ा ने कहा, “पीटी उषा को जो आदेश मिला वह वही तो करेंगी। विनेश फोगाट ने जो कहा है, इससे साफ होता है कि इन लोगों ने देश के खिलाफ काम किया है। इन्होंने साथ रहने का दिखावा तो किया, लेकिन यह कभी साथ नहीं थे।”

विनेश फोगाट अब कांग्रेस में शामिल होकर हरियाणा विधानसभा में चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने एक बयान में कहा था कि उनसे मिलने के लिए पी.टी. उषा आई थीं, लेकिन कोई बातचीत नहीं हुई। बस फोटो क्लिक कराने के बाद वह चली गईं।

पवन खेड़ा ने भाजपा नेता अमित मालवीय के पोस्ट पर कहा कि उन्हें उनकी पार्टी के लोग ही गंभीरता से नहीं लेते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, “आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने वाले एक बार सीएजी की रिपोर्ट जरूर देख लें कि किसे कितना लाभ मिल रहा है, योजना में कितना घपला हो रहा है। सरकार पहले इस पर अपना रुख स्पष्ट करे। योजनाओं के बारे में बात करने से योजनाएं लागू नहीं होती हैं।”

Exit mobile version