January 21, 2025
National

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मजदूरों के साथ 10 जनपथ में किया काम, वीडियो किया शेयर

Congress leader Rahul Gandhi worked with laborers at 10 Janpath, shared video

नई दिल्ली, 1 नवंबर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 10 जनपथ में मजदूरों के साथ काम किया। इस दौरान उन्होंने दीवार पर पुट्टी लगाई और मजदूरों से बात करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना।

सामने आई तस्वीरों में राहुल गांधी मजदूरों के साथ चिनाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल से तस्वीरें शेयर करते हुए यह जानकारी साझा की गई है।

कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जननायक राहुल गांधी ने पेंटर साथियों के काम में हाथ बटाया और उनके काम से जुड़ी समस्याओं पर बात की। ये हुनरमंद लोग हमारे घरों को रोशन करते हैं, लेकिन खुद इनकी जिंदगी चुनौतियों से भरी है। इनके जीवन में खुशहाली की रोशनी भरना हम सभी की साझी जिम्मेदारी है।”

वहीं राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने पेंटर और दिये बनाने वाले कुम्हारों से बात की है। दिलचस्प बात यह है कि वह खुद घर की पेंटिंग करते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि 10 जनपथ आवास यूपीए सरकार के दौरान सत्ता का केंद्र में रहा है। राहुल की मां सोनिया गांधी इसी बंगले में लंबे समय से रहती हैं।

यह पहला अवसर नहीं है, इससे पहले भी कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अचानक मजदूरों से मिलते रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुनते रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service