N1Live National कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठे दावों-वादों का पुलिंदा, देश में लोकतंत्र नहीं सनातन विरोधी खत्म हो रहे हैं : अनुराग ठाकुर
National

कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठे दावों-वादों का पुलिंदा, देश में लोकतंत्र नहीं सनातन विरोधी खत्म हो रहे हैं : अनुराग ठाकुर

Congress manifesto is a bundle of false claims and promises, anti-Sanatan people are not ending democracy in the country: Anurag Thakur

नई दिल्ली, 6 अप्रैल । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठे दावों एवं वादों का पुलिंदा मात्र है और देश में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी चलती है।

लोकतंत्र को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए बयान की तीखी आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस कहती है कि लोकतंत्र खत्म हो रहा है पर असल में लोकतंत्र नहीं सनातन विरोधी खत्म हो रहे हैं। आज लोकतंत्र नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और कट मनी खत्म हो रहा है। लोकतंत्र तो भाजपा के राज में मजबूत हुआ है। जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव हुए।

उन्होंने कहा कि देश में आपातकाल लगाने वाली पार्टी लोकतंत्र बचाने की बात करती है तो यह हास्यास्पद लगता है। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र सिर्फ झूठे दावों और वादों का पुलिंदा मात्र है। कांग्रेस ने 60 सालों में देश को सिर्फ छला है और इसी वजह से अब जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है। कांग्रेस का पूरा का पूरा घोषणा पत्र उनके वर्तमान क्रियाकलापों के बिल्कुल विपरीत है।

उन्होंने कहा, “महिला न्याय की बात करने वाली कांग्रेस के शीर्ष से लेकर गली के नेता तक आए दिन महिलाओं के बारे में कैसी अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। न्याय पत्र लाने वाली कांग्रेस ये क्यों नहीं बताती कि पिछले 7 दशक में देश के साथ सबसे ज़्यादा अन्याय करने वाली कांग्रेस पार्टी ही है। इनके किए घोटाले, दिए अत्याचार, थोपे आपातकाल को देश आज भी नहीं भूला है। जैसे देश की निगाहों में कांग्रेस अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है, उसी तरह इनका घोषणा पत्र भी सिर्फ खोखली बातों का पुलिंदा है।”

कांग्रेस पर राजनीतिक हमला जारी रखते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, “भाजपा जो कहती है, वह करती है। जबकि, कांग्रेस सिर्फ कहती है, करती कुछ नहीं। हमने कहा था जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाएंगे तो हमने हटाया। हमने कहा था सीएए लागू करेंगे, उसे लागू किया। हमने कहा था राम मंदिर बनाएंगे, राम मंदिर भी बनाया, हमने कहा था ट्रिपल तलाक हटाएंगे, हटाया। जबकि, इन्होंने कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में जो गारंटी दी, उसे पूरा नहीं कर पाए, जिसके कारण इनके खुद के विधायक आज इनको छोड़कर जा रहे हैं।”

कांग्रेस की नौकरी की गारंटी पर प्रतिक्रिया देते हुए ठाकुर ने कहा, “पिछले 1 वर्ष में मोदी सरकार ने 10 लाख सरकारी नौकरियां दी हैं। अगर ईपीएफओ का डाटा देखा जाए तो पिछले 6 वर्षों में 7 करोड़ 60 लाख से ज्यादा लोग रजिस्टर हुए हैं। 30 करोड़ से ज्यादा ई-श्रम कार्ड दिए गए हैं। जबकि, कांग्रेस 60 वर्षों तक देश पर राज करती रही और सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबी नहीं हटी। आज एक गरीब मां के बेटे (पीएम मोदी) ने देश के 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। 80 करोड़ गरीबों को निशुल्क राशन, 12 करोड़ शौचालय, 4 करोड़ गरीबों को घर, 10 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला कनेक्शन, 14 करोड़ से ज्यादा लोगों को नल से जल, 60 करोड़ गरीबों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य का खर्च प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने दिया है।”

Exit mobile version