January 21, 2025
National

कांग्रेस विधायक सचिन बिरला भाजपा में शामिल

Congress MLA Sachin Birla joins BJP

भोपाल, 8 अक्टूबर । मध्य प्रदेश में कांग्रेस को रविवार को एक बड़ा झटका लाग, जब कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। बीते काफी समय से बिरला भाजपा के कार्यक्रमों में भी नजर आ रहे थे।

बिरला साथ ही कांग्रेस से दूरी बनाए हुए थे।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में विधायक सचिन बिरला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के समक्ष रविवार को भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश संगठन महामंत्री ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर बिरला का स्वागत किया।

विधायक सचिन बिरला ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में सरकार की जनहितैषी नीतियों और भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

उन्होंने कहा, पार्टी मुझे जो भी दायित्व देगी उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा।

Leave feedback about this

  • Service