January 19, 2025
National

जम्मू-कश्मीर दिवस में शामिल नहीं होकर कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किया संविधान का अपमान : कविंदर गुप्ता

Congress, National Conference insulted the Constitution by not participating in Jammu and Kashmir Day: Kavinder Gupta

जम्मू, 31 अक्टूबर । भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने देशवासियों को दीपावली की भी शुभकामनाएं दी।

भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “आज सरदार पटेल के सम्मान में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (यूटी) में चुनाव भी संपन्न हुए हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी ने इन चुनावों में भाग लिया तथा पद की शपथ ली। इतना ही नहीं, उन्होंने संविधान के तहत विशेषाधिकारों का लाभ भी उठाया। हालांकि, उन्होंने जम्मू-कश्मीर दिवस में हिस्सा नहीं लिया।”

उन्होंने आगे कहा, “जम्मू-कश्मीर में सरकार पर सवाल उठना लाजमी है, वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उनका विरोध इस तथ्य पर आधारित प्रतीत होता है कि यूटी का गठन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने किया था। अगर उन्हें आपत्ति थी तो उन्हें यूटी के ढांचे के भीतर शपथ नहीं लेनी चाहिए थी या चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था। फिर भी, आज उन्होंने यूटी में शपथ ली है और वहां शासन कर रहे हैं, इसलिए उनका जम्मू-कश्मीर दिवस में हिस्सा लेने से इनकार करना संविधान का अपमान है।”

कविंदर गुप्ता ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी को जम्मू-कश्मीर दिवस में शामिल नहीं होने पर माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि यह व्यवहार ना तो जम्मू-कश्मीर के लिए उचित है और ना ही उनके अपने कल्याण के लिए फायदेमंद है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के विधायकों ने ‘जम्मू-कश्मीर स्थापना दिवस’ समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया था।

ज्ञात हो कि हर वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया जाता है। इसी के साथ ही जम्मू-कश्मीर दिवस भी मनाया जाता है।

31 अक्टूबर 1875 में गुजरात के नडियाद में जन्मे सरदार पटेल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र को एकजुट करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Leave feedback about this

  • Service