N1Live National कांग्रेस ने योगी सरकार पर उठाए सवाल, कहा- मोहित पांडेय की मौत की हो सीबीआई जांच
National

कांग्रेस ने योगी सरकार पर उठाए सवाल, कहा- मोहित पांडेय की मौत की हो सीबीआई जांच

Congress raised questions on Yogi government, said- CBI investigation into Mohit Pandey's death

लखनऊ, 28 अक्टूबर । लखनऊ में पुलिस कस्टडी में मोहित पांडेय की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मोहित पांडेय की मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आठ साल में योगी आदित्यनाथ की सरकार में 900 से अधिक ब्राह्मणों की हत्याएं हुई हैं। इस सरकार ने हर बार अपराधियों को बचाया है। चाहे वह पुलिस की वर्दी में घूम रहे अपराधी होंं, या फिर खुलेआम घूम रहे अपराधी हों।

अंशू अवस्थी ने कहा, “प्रदेश का ब्राह्मण समाज सरकार से सवाल कर रहा है। उन्होंने तो सुरक्षा के नाम पर वोट दिया था, लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद जंगलराज बढ़ गया। ये सीधे तौर पर निर्देश है कि अगर आप ब्राह्मणों पर अत्याचार करेंगे, तो सरकार आप पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी।”

उन्होंने कहा, “कानपुर की बुलडोजर घटना में प्रमिला दीक्षित और उनकी बेटी की जान चली गई। सरोजिनी नगर हो या मैनपुरी में बेटी के साथ हुई घटना या फिर रायबरेली में पांच ब्राह्मणों को जलाने की वारदात। इन सबके बाद अब लखनऊ में मोहित पांडेय की मौत ने सवाल उठाए हैं। आखिर क्यों सरकार दुर्भावना के साथ काम क्यों कर रही है। प्रदेश की जनता इसे देख रही है।”

कांग्रेस प्रवक्ता ने मांग क‍िया क‍ि मोहित पांडेय की पुलिस अभिरक्षा में मौत की सीबीआई जांच हो, यदि सरकार इससे पीछे हटती है, तो यह साफ है कि वह अपराधियों को बचा रही हो। सरकार तो सबके लिए होती, लेकिन जिस तरीके की अत्याचार व्यवस्था भाजपा सरकार में चल रही है, उससे साफ है जाति और धर्म देखकर कार्रवाई हो रही है।

Exit mobile version