N1Live National ‘साफ करो दिल्ली’, चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने जारी किया राहुल का कैंपेन वीडियो
National

‘साफ करो दिल्ली’, चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने जारी किया राहुल का कैंपेन वीडियो

Congress releases Rahul Gandhi's campaign video for Delhi polls

दिल्ली में फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। नामांकन की प्रक्रिया के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में राहुल गांधी एक गंदे नाले के बगल में पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

इस पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा है, “ये है केजरीवाल जी की ‘चमकती’ दिल्ली – पेरिस वाली दिल्ली!” वीडियो को ‘साफ करो दिल्ली’ हैशटैग भी दिया है।

बत्तीस सेकंड के इस वीडियो में राहुल गांधी गंदे नाले की तरफ इशारा करके कहते हैं, “देखो दिल्ली देखो। यह चमकती हुई दिल्ली है! यह बिल्कुल पेरिस जैसी दिल्ली है! सब जगह यही हाल है। यही दिल्ली है।”

इस वीडियो में खुदाई की गई सड़क, गंदा नाला, कच्ची मिट्टी और तमाम गंदगी साफ तौर पर दिखाई दे रही है।

इससे पहले भी कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित भी दिल्ली की बदहाली की बात कहते रहे हैं। साथ ही वह पिछले 10 साल में दिल्ली में आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार करने के भी आरोप लगाते रहे हैं।

हाल ही में उन्होंने आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान कहा था, “पूरी दिल्ली जान गई है कि केजरीवाल सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी है। कांग्रेस के लिए यह अच्छी बात है। मैं नई दिल्ली विधानसभा में चुनावी कैंपेन कर रहा हूं। मैंने देखा है कि लोग शीला जी के कामों को याद कर रहे हैं। दुख की बात यह है कि केजरीवाल, जो यहां से लगातार विधायक चुने गए, उन्हें यहां के लोग याद नहीं कर रहे हैं। इससे साफ होता है कि केजरीवाल की विदाई तय है।”

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को सिंगल फेज में होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करेंगे। नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को होगा।

Exit mobile version