N1Live National कांग्रेस अपने काम से मतलब रखे, हर चीज में टांग न अड़ाए: संजय निषाद
National

कांग्रेस अपने काम से मतलब रखे, हर चीज में टांग न अड़ाए: संजय निषाद

Congress should mind its own business and not interfere in everything: Sanjay Nishad

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने यमुना एक्सप्रेस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति दुख जाहिर किया। साथ ही उन्होंने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा पर मचे विवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना भी साधा। उन्होंने मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। यह बहुत दुखद हादसा है। हमें कोशिश करनी चाहिए कि इस तरह के हादसों पर विराम लगे। इसके लिए हमें तकनीक का इस्तेमाल करना होगा।

संजय निषाद ने कहा कि आज हम लोग अपनी दैनिक व्यवहार में चीजों को अपने अनुकूल ढालने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, तो हम सुरक्षा के मामले में तकनीक को प्राथमिकता क्यों नहीं करते।

उन्होंने एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला का बुर्का उठाने पर कहा कि वे सिर्फ देख रहे थे कि सही व्यक्ति को प्रमाणपत्र मिल रहा है या नहीं। जो लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ी इस घटना पर सवाल उठा रहे हैं, वे पूरी तरह से नकारात्मक हैं। मैं समझता हूं कि ऐसे लोगों को भारतीय राजनीति में किसी भी सूरत में गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।

संजय निषाद ने कहा कि हर जगह राजनीति नहीं होनी चाहिए। अब समय आ चुका है कि जब हम सभी एकजुट होकर देश के विकास के बारे में सोचें। इस बारे में सोचें कि कैसे लोगों को रोजगार मिले। इस तरह के मुद्दे पर राजनीति करके अपना समय न गंवाएं।

केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा का नाम बदलने पर भी मंत्री संजय निषाद ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर मनरेगा का नाम बदला जा रहा है, तो इससे किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस पूरे प्रकरण में गांधीजी की भूमिका कहां से आ गई। वो तो इस थ्योरी पर चला करते थे कि लोगों को उनके पिछले जन्म के कर्मों के हिसाब से इस जन्म में काम करने को मिल रहा है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं था। सच्चाई यह थी कि अंग्रेजों और मुगलों ने आम हिंदुस्तानियों की जमीन छीनकर उन्हें गरीब बना दिया था और वो मजदूरी करने के लिए बाध्य थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में समग्र विकास की अवधारणा के साथ काम किया जा रहा है। हमारी सरकार हर किसी के विकास के बारे में सोच रही है और उसके साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कांग्रेस के लिए यह जरूरी और अच्छा रहेगा कि वह इस तरह के किसी भी मुद्दे पर कोई टांग नहीं अड़ाए। वह अपने काम से ही मतलब रखे तो उसके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा, लेकिन अफसोस इस दिशा में कांग्रेस कोई कदम उठाती हुई नजर नहीं आ रही है।

मंत्री संजय निषाद ने कहा कि मान्यता है कि जो भी व्यक्ति गलत चीज का समर्थन करता है, उसका गर्त में जाना तय है। वर्तमान में यह मान्यता कांग्रेस पर लागू हो रही है। आज उसकी हालत किसी से छुपी नहीं है। उसकी दुर्गति अपने चरम पर पहुंच चुकी है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ये लोग किस मुंह से वोट चोरी की बात कर रहे हैं। जब नेहरू और पटेल के बीच चुनाव हुआ था, तो सबको पता है कि नेहरू को कितने वोट मिले थे और पटेल को कितने मिले थे।

Exit mobile version