N1Live National पटना में कांग्रेस का ईडी ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन, दफ्तर के बोर्ड पर कालिख पोती
National

पटना में कांग्रेस का ईडी ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन, दफ्तर के बोर्ड पर कालिख पोती

Congress staged a strong protest outside the ED office in Patna, the office board was blackened

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में बिहार कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पटना में ईडी दफ्तर के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर के बाहर लगे बोर्ड पर स्प्रे से कालिख पोती और केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मार्च करते हुए पटना स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे।

प्रदर्शनकारियों ने कहा, “जिस तरह से ईडी भाजपा की एजेंसी बनकर काम कर रही है, जिस तरीके से ईडी द्वारा दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई हो रही है, वह गलत है। ईडी को इसका कर्तव्यबोध होना चाहिए कि वह एक संवैधानिक संस्था है और संवैधानिक संस्था किसी दल विशेष के लिए कार्य नहीं करती। ईडी तमाम राजनीतिक दल, जो भाजपा के विरोध में हैं, उनके नेताओं के खिलाफ जो कार्रवाई कर रही है, उससे हम सभी आक्रोशित हैं। हम लोग पीछे नहीं हटने वाले हैं।”

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के चार्जशीट दाखिल करने पर कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किए जाने को लेकर बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनता के लिए काम नहीं करते हैं, जबकि दूसरी ओर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, प्रशासन, पुलिस इनके इशारों पर काम करती है। जब अन्याय होता है तो सड़क पर उतरना पड़ता है। अन्याय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर रही है।

उल्लेखनीय है कि नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने इस मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।

Exit mobile version