N1Live National कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करने वाले के साथ खड़ी है कांग्रेस : सम्राट चौधरी
National

कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करने वाले के साथ खड़ी है कांग्रेस : सम्राट चौधरी

Congress stands with those opposing the removal of Article 370 in Kashmir: Samrat Chaudhary

पटना, 24 अगस्त। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन को लेकर कई सवाल पूछे हैं।

उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस के साथ कांग्रेस का गठबंधन हुआ है। अब कांग्रेस और इंडी गठबंधन को बताना चाहिए कि क्या वह भी नेशनल कांफ्रेंस की तरह फिर से कश्मीर में धारा 370 और 35 ए बहाल करना चाहती है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर देश के कलंक को मिटाकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई, लेकिन आज कांग्रेस उसके साथ खड़ी हो गई जो फिर से धारा 370 बहाल करने की बात कर रही है।

उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस कश्मीर को एक अलग देश के तौर पर मानती है और अलग झंडा भी देना चाहती है, ऐसे में इंडी गठबंधन के दलों को बताना पड़ेगा कि क्या वे तिरंगा विरोधी हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान के साथ नेशनल कांफ्रेंस वार्ता चाहती है जबकि पाकिस्तान आतंकवादी भेजने का काम करता है। ऐसे में कांग्रेस को इसका भी जवाब देना पड़ेगा।

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने नेशनल कांफ्रेंस को आरक्षण विरोधी बताते हुए कहा कि कश्मीर में यह पहला चुनाव है जब एससी, एसटी को आरक्षण देने का काम किया जा रहा है। इस गठबंधन से कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा भी सबके सामने आया है।

उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस पाकिस्तान के साथ एलओसी ट्रेड शुरू करने का समर्थन करती है? कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का यह गठबंधन देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े करता है।

चौधरी ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस वहां के पर्वतों के नाम भी बदलना चाहती है। जबकि भाजपा कश्मीर को देश का अभिन्न अंग मानती है। आचार्य चाणक्य, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अखंड भारत का सपना देखा था और वर्तमान मोदी सरकार उस सपने को पूरा करने में लगी है।

Exit mobile version