बिलासपुर, की रैली के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी चम्बा आ रहें हैं. कांग्रेस ने पीएम के लगातार हो रहें हिमाचल के दौरों पर निशाना साधा है. पीएम मोदी पिछले आठ सालों में आठ बार हिमाचल दौरे पर आ चुके हैं लेकिन प्रदेश को कोई बड़ी राहत नहीं दें पाये हैं. चुनावों के समय पीएम के हिमाचल दौरे से यह साबित हो गया है कि प्रदेश सरकार पांच सालों में फेल हुई है अब प्रधानमंत्री को चेहरा बनाया जा रहा है. यह बात शिमला में कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कही.
नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री विकास के मुद्दे पर वोट मांगे. पांच सालों में कितने लोगों को रोजगार दिया गया इसपर स्वेत पत्र लाए और फिर जनता के बीच जाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार हिमाचल के दौरे कर रहें हैं वह हिमाचल को अपना घर बताते हैं लेकिन उन्होंने आज तक अपने घर को कुछ नहीं दिया . जहाँ भी चुनाव होते हैं प्रधानमंत्री उस जगह को अपना घर बता देते हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनावों में प्रदेश की जनता ने मुख्यमंत्री के चेहरे को नकारा हैं. जिसके बाद अब बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने जा रही है.