N1Live National ‘कांग्रेस चाह रही राजद का नुकसान, इसलिए प्रचार के लिए उतारे बिहार विरोधी नेता’, छपरा में बोले पीएम मोदी
National

‘कांग्रेस चाह रही राजद का नुकसान, इसलिए प्रचार के लिए उतारे बिहार विरोधी नेता’, छपरा में बोले पीएम मोदी

"Congress wants to harm RJD, hence fielding anti-Bihar leaders for campaigning," PM Modi said in Chhapra.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि बिहार में कांग्रेस पार्टी राजद का ज्यादा से ज्यादा नुकसान चाहती है। इसलिए उसने बिहार के चुनाव प्रचार में ‘बिहार विरोधी नेता’ को उतारा है। इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के कई नेताओं के बिहार की जनता को लेकर दिए बयानों को भी याद दिलाया।

बिहार के छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “लालटेन (राजद) हो, पंजा वाले (कांग्रेस) हो या इंडी गठबंधन के साथी, ये लोग बिहार और बिहारियों का अपमान करते हैं।

उन्होंने याद दिलाया, “कांग्रेस के पंजाब के मुख्यमंत्री (चरणजीत सिंह चन्नी) ने एक रैली में खुला ऐलान किया कि वे अपने राज्य में बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे। उस समय मंच पर गांधी परिवार की एक बेटी (प्रियंका गांधी वाड्रा), जो संसद में बैठती हैं, खुश होकर ताली बजा रही थीं।”

प्रधानमंत्री ने यह भी याद दिलाया कि तेलंगाना और कर्नाटक में कांग्रेस के नेता बिहारियों को गालियां देते हैं। तमिलनाडु में डीएमके के लोग बिहार के मेहनतकश लोगों को प्रताड़ित करते हैं। लालू प्रसाद यादव की पार्टी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “इतना सब कुछ हो रहा है, इस पर राजद को सांप सूंघ जाता है।”

छपरा की रैली में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इस बार चुनाव में कांग्रेस ने सारी हदें पार कर दी हैं। कांग्रेस के जिन लोगों ने बिहार की जनता को गालियां दीं, उन लोगों को पार्टी ने बिहार में चुनाव प्रचार के लिए बुला लिया है।

उन्होंने कहा, “यह सब कुछ अचानक नहीं हुआ है। यह बिहार के चुनाव में कांग्रेस की सोची-समझी साजिश के तहत हुआ है। कांग्रेस चाहती है कि राजद का ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो। इसलिए कांग्रेस बिहार विरोधियों को बिहार में प्रचार के लिए ला रही है। यह उदाहरण है कि बिहार में राजद-कांग्रेस की लड़ाई कितनी बड़ी होती जा रही है।”

पीएम मोदी ने बिहार में पहली बार वोट करने वाले नौजवानों से कहा, “आपको अपने वोट की कीमत पहचाननी है। मैं आपको बताना चाहता ​हूं कि आपके माता-पिता के ए​क वोट ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाई और बिहार को सुशासन की ओर ले गए। ये आपके पिताजी और माताजी के वोट की ताकत थी, अब बारी आपकी है। अब आपके एक वोट से सुशासन को स​मृद्धि में बदलने का समय है।”

उन्होंने कहा, “बिहार के नौजवानों, मैं आज आपको एक गारंटी देता हूं, ‘आपका सपना ही मेरा संकल्प है’। नरेंद्र मोदी और नीतीश आपके सपनों को पूरा करने में जुटे हैं। बिहार में सुशासन से समृद्धि की यात्रा अनवरत चलती रहे, इसके लिए भाजपा-एनडीए के इन सभी साथियों का विधानसभा जाना जरूरी है। इसलिए मैं इन सभी के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आपके पास आया हूं।”

Exit mobile version