N1Live National मुस्लिम तुष्टीकरण से कांग्रेस को नहीं मिलेगा फायदा, पीएम मोदी का 400 सीटों का लक्ष्य होगा पूरा : रोहन गुप्ता
National

मुस्लिम तुष्टीकरण से कांग्रेस को नहीं मिलेगा फायदा, पीएम मोदी का 400 सीटों का लक्ष्य होगा पूरा : रोहन गुप्ता

Congress will not benefit from Muslim appeasement, PM Modi's target of 400 seats will be achieved: Rohan Gupta

नई दिल्ली, 6 मई । कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले रोहन गुप्ता ने एक बार फिर कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कांग्रेस-सपा पर मुस्लिम तुष्टीकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों ने मुसलमानों को वोट बैंक के नजर से देखा है। कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार का विरोध करते-करते देश के खिलाफ भी चली जाती है, यह देश उन्हें माफ नहीं करेगा।

रोहन गुप्ता ने आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए कहा कि मुस्लिम तुष्टीकरण का सहारा लेना कांग्रेस और सपा की मजबूरी है, क्योंकि उन्होंने किसी के लिए कुछ भी नहीं किया है। मुस्लिम भाई-बहनों के लिए भी धरातल पर उन्होंने कुछ नहीं किया, सिर्फ वोट बैंक के लिए उनका इस्तेमाल किया। ऐसे वादे किए गए, जिसके बारे में वह भी जानते थे कि इसे पूरा नहीं किया जा सकता है। आरक्षण की अगर हम बात करें तो देश के संविधान के हिसाब से धर्म के आधार पर आरक्षण संभव नहीं है, इसके बाद भी आंध्र प्रदेश में पांच बार प्रयास किया गया।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा तुष्टीकरण का विरोध किया है। उन्होंने मुसलमान भाई-बहनों का कभी भी विरोध नहीं किया। मुख्यधारा में जुड़कर सभी मुस्लिम भाई-बहन पीएम मोदी की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। ट्रिपल तलाक की बात हो, हज के कोटा बढ़ाने की बात हो, आयुष्मान भारत योजना की बात हो, प्रधानमंत्री आवास योजना की बात हो, किसी में कोई भेदभाव नहीं है।

उन्होंने कहा कि सारे मुस्लिम भाई-बहन मुख्यधारा में जोड़कर पीएम मोदी की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, जो कांग्रेस-सपा को रास नहीं आ रही है, क्योंकि उन्होंने किसी के लिए कुछ नहीं किया। देश को मुस्लिम तुष्टीकरण की जरूरत नहीं है, देश के हर भारतीय को सशक्तीकरण की जरूरत है। कांग्रेस इस चीज को समझ नहीं रही है और मोदी जी इस चीज को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, जिसे देश की जनता ने स्वीकार किया है। 2024 लोकसभा चुनाव के परिणाम से यह साबित होगा कि पूरा देश पीएम मोदी के इस नैरेटिव के साथ है।

उन्होंने कहा कि असम चुनाव के दौरान तब बदरुद्दीन अजमल के साथ गठबंधन की बात चल रही थी। उस दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि हमें उनके साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए, क्योंकि, उनका बयान देश के खिलाफ है। इसके बाद भी जबरदस्ती गठबंधन किया गया, जिसका परिणाम कांग्रेस को असम में भुगतना पड़ा। कांग्रेस पार्टी के जो सलाहकार एसी कमरे में बैठकर फैसले लेते हैं, वह समझ नहीं पा रहे हैं कि धरातल पर क्या है। ये नहीं समझ पा रहे हैं कि मुस्लिम तुष्टीकरण से कांग्रेस को अब कोई फायदा नहीं होने वाला है। क्योंकि मुसलमान अब समझ चुके हैं कि कांग्रेस ने उनका दुरुपयोग किया है। देश के मुसलमान आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ जुड़कर देश के सशक्तीकरण में अपना योगदान दे रहे हैं और इसी के कारण पीएम मोदी का ‘400 पार’ का नारा सच साबित होगा।

रोहन गुप्ता ने आगे कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश के लोकतंत्र के ढांचे पर सवाल उठाए हैं। वहीं, दूसरी तरफ कोर्ट ने जब इलेक्टोरल बॉन्ड को गलत बताते हुए इसे बंद करने की बात कही, तो उन्होंने कोर्ट के फैसले का सम्मान किया। जब राहुल गांधी की सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए तब इन्होंने सत्यमेव जयते कहा लेकिन, कोर्ट का फैसला जब कांग्रेस के खिलाफ आता है तो आप उस पर सवाल उठाते हैं। इस तरह का दोहरा मापदंड नहीं चल सकता है, या तो आप कोर्ट के फैसले का सम्मान करे या फिर उसके खिलाफ रहें।

झारखंड में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद होने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह निंदनीय है। चुनाव के समय में इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद होना अपने आप में बड़ी बात है। सभी राजनीतिक दलों को साथ आकर इस तरह की गतिविधियों का विरोध करना चाहिए। कहां से इतने पैसे आए, इस बात की भी जांच होनी चाहिए।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह की ‘चुनाव पूर्व स्टंट’ वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता पीएम मोदी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगते हैं। कांग्रेस के नेताओं को शर्म आनी चाहिए, पार्टी को भी इस तरह के बयान देने वाले नेताओं को बर्खास्त कर कड़ा संदेश देना चाहिए कि पार्टी ऐसे नेताओं के साथ नहीं है। हालांकि, पूर्व में सनातन धर्म के आरोपों पर चुप बैठने वाली पार्टी इस बार भी चुप बैठेगी। कांग्रेस को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी, इस तरह के बयान से सैनिकों का मनोबल कम होता है।

इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें जनता स्वीकार नहीं करेगी, इन्हें पाकिस्तान की चिंता है। इनकी बयानबाजी ही कांग्रेस और उनकी गठबंधन को ले डूबेगी। देश विरोधी मानसिकता को देश कभी भी माफ नहीं करेगी। हेमंत करकरे की शहादत पर कांग्रेस नेता के बयान को शर्मनाक बताते हुए रोहन गुप्ता ने कहा कि देश के शहीद के लिए इस तरह का बयान ठीक नहीं है। कांग्रेस को ओछी राजनीति के बाज आना चाहिए।

Exit mobile version