N1Live National कांग्रेस की दोहरी नीति बेनकाब, ‘इंडी गठबंधन’ में की गई मायावती की अनदेखी : सुधींद्र भदौरिया
National

कांग्रेस की दोहरी नीति बेनकाब, ‘इंडी गठबंधन’ में की गई मायावती की अनदेखी : सुधींद्र भदौरिया

Congress's double policy exposed, Mayawati ignored in 'Indy alliance': Sudhindra Bhadoria

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने हाल ही में मायावती की तारीफ करते हुए कहा था कि यदि मायावती हमारे साथ होतीं, तो बात कुछ और होती। इस बयान पर भदौरिया ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के नेता दोहरे मापदंडों से काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि अन्य दलों में भी ऐसे लोग हैं जो बहुजन समाज पार्टी को कमजोर करने के लिए इस प्रकार के भ्रामक बयान देते हैं।

भदौरिया ने कहा कि कांग्रेस के लोग हमेशा दोहरी बात करते हैं। मायावती जी के साथ यही रवैया इन दलों का रहा है। इन्हीं नेताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर के साथ भी यही व्यवहार किया था। जब ‘इंडी गठबंधन’ का गठन हुआ और मुंबई में बैठक आयोजित की गई, तो जब पूछा गया कि क्या मायावती को बुलाया गया है, तो जवाब आया कि उन्हें क्यों बुलाया जाएगा। इसके बाद जब ‘इंडी अलायंस’ की दूसरी बैठक हुई थी, तब भी मायावती के शामिल होने को लेकर खड़गे से सवाल किया गया, तो उनका जवाब था कि मायावती को नहीं बुलाया गया। ये घटनाएं रिकॉर्ड में हैं।

उदित राज के बयान पर भी भदौरिया ने तीखी टिप्पणी की। कांग्रेस नेता ने कहा था कि मायावती का गला घोंटने का समय आ गया है। उनके इस बयान पर भदौरिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह कैसी मानसिकता है? क्या ये दलित, पिछड़े और वंचित समाज की सबसे बड़ी आवाज, मायावती का अपमान नहीं कर रहे हैं? क्या वे हिंसा को बढ़ावा नहीं देना चाहते? इन दलों का यह पुराना रवैया रहा है।

उन्होंने कहा कि जब इनकी सरकार थी, तब उन्होंने कभी बाबा साहेब अंबेडकर को सम्मान नहीं दिया। यह कांग्रेस और अन्य दलों की हमेशा की नीति रही है।

Exit mobile version