N1Live National कांग्रेस की मंशा दलित विरोधी, गरीबों का आरक्षण खत्म करना उद्देश्य : प्रदीप भंडारी
National

कांग्रेस की मंशा दलित विरोधी, गरीबों का आरक्षण खत्म करना उद्देश्य : प्रदीप भंडारी

Congress's intention is anti-Dalit, aim is to end reservation for the poor: Pradeep Bhandari

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर । भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने शुक्रवार को आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस की मंशा दलित विरोधी है।

प्रदीप भंडारी ने कहा कि कांग्रेस का असल उद्देश्य गरीबों का आरक्षण खत्म करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भी कहा था कि कांग्रेस दलितों का आरक्षण छीनकर अपने फेवरेट वोट बैंक को देना चाहती है। मैं कांग्रेस को स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि जब तक भाजपा है, जब तक नरेंद्र मोदी हैं, आप दलितों का हक नहीं छीन सकते। कांग्रेस पार्टी की मंशा को समझते हुए भाजपा दलितों के अधिकारों की रक्षा करेगी और महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार बनने नहीं देगी।

उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस लुटेरों की पार्टी है। भंडारी ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा ने जो कहा है वह सच कहा है, कांग्रेस लुटेरों की पार्टी है, कांग्रेस करप्शन की पार्टी है। कांग्रेस में टिकट बेचे जाते हैं और खरीदे जाते हैं। वहीं जमीन के घोटाले होते हैं जो गांधी परिवार की तिजोरी भरते हैं।

भंडारी ने आगे कहा कि कांग्रेस में महिलाओं का सिर्फ और सिर्फ अपमान होता है। महिलाओं का सम्मान करने वालों को पार्टी से निकाल दिया जाता है। कांग्रेस के ‘सी’ का मतलब करप्शन है। यही वजह है कि जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी है, वह कांग्रेस का उतना बड़ा नेता है।

उल्लेखनीय है कि हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि कांग्रेस में दलितों और पिछड़ों को कोई सम्मान नहीं मिलता है। राहुल गांधी सिर्फ ढोंग और ड्रामा करते हैं। प्रियंका के नामांकन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ जो हुआ है, उसके बाद जनता उनसे वाकिफ हो गई है और कांग्रेस के चेहरे पर लगा नकाब भी हट गया है।

Exit mobile version