N1Live National राहुल गांधी के ‘दो भारत’ वाले बयान पर कांग्रेस के सुरेंद्र राजपूत ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
National

राहुल गांधी के ‘दो भारत’ वाले बयान पर कांग्रेस के सुरेंद्र राजपूत ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

Congress's Surendra Rajput targets PM Modi on Rahul Gandhi's 'two India' statement

लखनऊ, 22 मई । कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने राहुल गांधी के बयान का जिक्र कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अपने एक बयान में यह कह कर पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया था कि उनके नेतृत्व में दो भारत का निर्माण हुआ है। इसी बयान को आधार बनाकर कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी को घेरा है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “राहुल गांधी ने बिल्कुल सही कहा है कि प्रधानमंत्री पूंजीवादियों के लिए काम करते हैं। उन्हें गरीबों से कोई सरोकार नहीं है। वो देश की संपदा का बड़ा हिस्सा पूंजीवादियों को देते हैं, जबकि गरीबों को 4 किलो अनाज देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं और हम एक ऐसा भारत चाहते हैं, जहां करोड़ों अदाणी पैदा हों। सभी को समान अवसर उपलब्ध हो। सभी दाता बने, जबकि प्रधानमंत्री एक ऐसे भारत का निर्माण करने की दिशा में कमर कस चुके हैं, जहां वो 22 लोगों के करोड़ों का कर्ज पलक झपकते ही माफ करते हैं, जबकि शेष 70 करोड़ को महज चुनावी फायदे के लिए 5 किलो अनाज देकर किनारे हो जाते हैं।“

इसके अलावा, पुणे में एक लड़के द्वारा गाड़ी चढ़ाने के बावजूद छोड़ दिए जाने को लेकर राहुल गांधी द्वारा की गई तीखी टिप्पणी को आधार बनाकर भी कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी को घेरा।

उन्होंने कहा, “किसी टेंपो या रिक्शा वाले से सड़क हादसा हो जाए तो उसे 10 साल की जेल की सजा होती है, लेकिन अगर किसी पूंजीवाद लड़के के बेटे के हाथों से कोई हादसा होता है, तो उसे जज महज एक निबंध लिखवा कर छोड़ देता है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो भारत नहीं तो और क्या है? अब आप बताइए कि न्याय में धन का हस्तक्षेप नहीं हो रहा है? ऐसे में अब आप बताइए राहुल गांधी ने क्या गलत कहा है? कांग्रेस पार्टी आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।“

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा केजरीवाल के जेल से सरकार चलाए जाने पर की गई टिप्पणी को लेकर भी कांग्रेस प्रवक्ता ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

रक्षा मंत्री ने केजरीवाल द्वारा जेल से सरकार चलाए जाने पर कहा था कि यह ‘आम आदमी पार्टी’ के लिए शर्मनाक स्थिति है। उनके इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “अगर उन्हें लगता है कि केजरीवाल द्वारा जेल से सरकार चलाना शर्मनाक है, तो मैं कहना चाहता हूं कि राजनाथ सिंह के रक्षा मंत्री रहते हुए देश की सीमा पर हुआ अतिक्रमण भी शर्मनाक है। 4 हजार किलोमीटर से ज्यादा भूमि पर चीनी सैनिक कब्जा कर चुके हैं। हमारे सैनिक वहां नहीं जा सकते। ऐसे में मेरा रक्षा मंत्री को सुझाव है कि केजरीवाल पर टिप्पणी करने के बजाए अपने रक्षा मंत्री रहते हुए अपनी कार्यशैली का भी मूल्यांकन करें, तो मैं यह बात दावे के साथ कह सकता हूं कि उन्हें शर्म जरूर आएगी।“

Exit mobile version