चंबा, जिला में बिजली उपभोक्ताओं ने, बिजली विभाग को करोड़ों की चपत लगाई। उपभोक्ता करोड़ों के बिल का भुगतान नहीं कर रहे है, जिसके चलते बिजली विभाग को नुकसान उठाना पड़ रहा है। बता दें कि चंबा मंडल के तहत, चार करोड़ से अधिक का बकाया, विभाग को लेने को है। चंबा मंडल के अंतर्गत 75 हजार के करीब उपभोक्ता है, और इनमे से अधिकतर बिजली विभाग के बिलों पर, अपना डेरा डाले हुए है। पिछले काफी लंबे समय से इन लोगों ने अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए है, इन्हे कई बार बिजली विभाग द्वारा नोटिस भी दिए गए है, लेकिन उपभोक्ताओं ने कोई बात नहीं सुनी।
ऐसे में बिजली विभाग के ऊपर करोडो का कर्जा होने लगा है,बिजली विभाग के पास ऐसे हजारों उपभोक्ता है, जो पिछले लंबे समय से बिजली के बिल जमा नही करवा रहे है। हैरानी इस बात को लेकर होती है की, इसमें सरकारी विभाग भी शामिल है, जो अपना बिल जमा नही करवा रहे।
अधिशाषी अभियंता विद्युत मंडल चंबा पवन शर्मा ने, मीडिया से मुखातिब होते हुए यह सारी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, किसी भी सूरत में विभाग को अपना करोड़ों का बकाया उपभोक्ताओं से वसूल करना है ,इसके लिए एक बार पुनः विभाग ने उन सभी उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए है, जिनके बिजली के बिल पिछले काफी समय से अदा करने को है। अगर बिल जमा नही करवाए, तो पंद्रह दिनों के भीतर उनके बिजली के कनेक्शन अस्थाई तौर पर काटने पड़ेंगे ,जिसके लिए उपभोक्ता ही जिमेवार होंगे।
Himachal
उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग को लगाई करोड़ों की चपत, विभाग को उठाना पड़ रहा भारी नुकसान
- September 27, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 734 Views
- 2 years ago
Leave feedback about this