January 19, 2025
National

नोएडा अथॉरिटी के हाउसिंग डिपार्टमेंट में भ्रष्टाचार, ओएसडी अविनाश त्रिपाठी का तबादला

Corruption in Housing Department of Noida Authority, OSD Avinash Tripathi transferred

नोएडा, 29 सितंबर । नोएडा प्राधिकरण के हाउसिंग विभाग में फैले भ्रष्टाचार की गाज ओएसडी पर गिरी है। उनका देर रात न केवल तबादला किया गया बल्कि उन्हें तत्काल चार्ज छोड़ने के लिए भी कहा गया है। इतना ही नहीं उन्हें तत्काल कार्यमुक्त न करने की दशा में सीईओ को भी अनुशासनहीनता का दोषी माना जाएगा और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही गई है।

उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण के हाउसिंग विभाग को आए दिन भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रहती है। इस विभाग में तमाम अधिकारी-कर्मचारी सिफारिशी हैं। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश की कॉपी में साफ तौर पर लिखा है कि तात्कालिक प्रभाव से अविनाश त्रिपाठी, विशेष कार्याधिकारी, नोएडा को जनहित में उनके पद से स्थानान्तरित करते हुए उपजिलाधिकारी बागपत के पद पर तैनात किया जाता है।

उक्त अधिकारी प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये बगैर तत्काल नवीन तैनाती के पद पर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करेंगे तथा कार्यभार प्रमाणक शासन को उपलब्ध करायेंगे। यदि उक्त अधिकारी द्वारा तत्काल कार्यभार ग्रहण नहीं किया जाता है, तो नियमानुसार सम्बन्धित के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी।

सम्बन्धित नियंत्रक प्राधिकारी द्वारा उक्त स्थानान्तरित अधिकारी को तत्काल कार्यमुक्त कर दिया जाये। यदि स्थानान्तरित अधिकारी को तत्काल कार्य नहीं किया जाता है, तो यह अनुशासनहीनता मानी जायेगी और सम्बन्धित के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

Leave feedback about this

  • Service