October 6, 2024
National

मालवण में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाने में हुआ भ्रष्टाचार : संजय राउत

मुंबई, 28 अगस्त । महाराष्ट्र के मालवण में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने की घटना को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा पर फिर तीखा हमला किया।

उन्होंने दावा किया कि छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाने में घोटाला हुआ है और यह पैसा चुनाव के लिए मनी लॉन्डरिंग के जरिए जमा किया गया। राउत ने आरोप लगाया कि 4000 करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि चुनावी खर्च के लिए जमा की गई थी, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले के निर्माण में भी राशि लगाई गई। इस 4000 करोड़ रुपए की धनराशि में से सिर्फ 100 करोड़ रुपए छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाने में खर्च किए गए। उन्होंने इस तरह के भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में राउत ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी की सरकार ने राज्य में हालात को बिगाड़ दिया है और इस मुद्दे पर तुरंत चर्चा की आवश्यकता है।

राउत ने कहा कि आगामी दिनों में माननीय शरद पवार, नाना पटोले और उद्धव ठाकरे के साथ मातोश्री (उद्धव ठाकरे का मूल निवास) पर बैठक करेंगे और इस पर आगे की रणनीति तय करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि जब शिवसेना ने बंद का ऐलान किया था तो भाजपा सरकार ने इसे रोकने के लिए हस्तक्षेप किया, जबकि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार के तहत ऐसी किसी रोक-टोक की कार्रवाई नहीं की गई। राउत ने आरोप लगाया कि भाजपा विरोधी राज्यों में पुलिस और सरकारी मशीनरी पर हमले हो रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र में अगर शिवसेना कुछ करती है तो कोर्ट एक्शन लेता है।

राउत ने भाजपा और मोदी-शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश के लोगों के लिए न्याय व्यवस्था में दोहरे मानदंड अपनाए जा रहे हैं। राउत ने आरोप लगाया कि ईडी भाजपा की एजेंसी बन गई है, निर्दोष लोगों को परेशान कर रही है और भ्रष्टाचार की जांच में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

Leave feedback about this

  • Service