January 6, 2025
Uttar Pradesh

जियाउर्रहमान बर्क को कोर्ट ने दी है राहत : अजय राय

Court has given relief to Ziaur Rahman Burke: Ajay Rai

लखनऊ, 4 जनवरी । यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी से सांसद जियाउर्रहमान बर्क मामले में कहा कि “मैं समझता हूं कि कोर्ट ने उन्हें राहत दी है।”

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वहां की जो स्थिति, परिस्थिति है, उसको ध्यान में रखा जाना चाहिए। सरकार के अत्याचार पर रोक लगनी चाहिए और वहां पूरी तरह से अमन, चैन व शांति कायम होनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि संभल हिंसा मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को आरोपी बनाया था। सपा सांसद ने कोर्ट में एफआईआर रद्द करने की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने सपा सांसद की इस याचिका को खारिज कर दिया है। लेकिन, कोर्ट ने सपा सांसद को राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। गत वर्ष संभल में हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत और 20 पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हो गए थे।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, अनुच्‍छेद 370 के हटाए जाने से मैं समझता हूं कि आतंकवाद कम नहीं हुआ, बल्कि बढ़ गया है।

अब उधमपुर में घटनाएं होने लगी हैं। अमित शाह से चीजें संभल नहीं रही हैं उनके हाथों से चीजें बाहर हो चुकी हैं।

अमित शाह के दूसरे बयान पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, निश्चित तौर से कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है। हमारे देश का मुकुट है। वहां की चीजें काफी सुंदर है। मैं अमित शाह से सिर्फ इतना कहूंगा कि काम कीजिए नाम के चक्कर में न रहिए। महंगाई. बेरोजगारी को लेकर काम कीजिए। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, उसे ठीक करने का काम करना चाहिए।

चंदन गुप्ता हत्याकांड मामले में उन्होंने कहा कि कोर्ट का जो भी फैसला होगा, हम उसका स्वागत करेंगे।

Leave feedback about this

  • Service