N1Live National महिलाओं के खिलाफ अपराध को राजनीति की आड़ में महत्वहीन नहीं बनाया जा सकता : किरेन रिजिजू
National

महिलाओं के खिलाफ अपराध को राजनीति की आड़ में महत्वहीन नहीं बनाया जा सकता : किरेन रिजिजू

Crime against women cannot be trivialized under the guise of politics: Kiren Rijiju

नई दिल्ली, 4 सितंबर । केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के पोस्ट पर सवाल उठाते हुए सवाल पूछा है कि आखिर महिलाओं को न्याय कैसे मिलेगा या महिलाओं के खिलाफ अपराध कैसे रोके जा सकते हैं?

किरेन रिजिजू ने आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध को राजनीति की आड़ में महत्वहीन नहीं बनाया जा सकता। दरअसल, सुनीता केजरीवाल ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार और विजय नायर के जेल से बाहर आने के बाद, दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा था, ‘सुकून भरा दिन’।

विभव पर मारपीट का आरोप लगाने वाली स्वाति मालीवाल ने सुनीता केजरीवाल के पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए एक्स पर कहा, “मुख्यमंत्री की पत्नी, जो मेरी पिटाई के दौरान घर पे ही थीं, उनको बड़ा ‘सुकून’ महसूस हो रहा है। सुकून इसलिए कि वो आदमी जिसने मुझे उनके घर में पीटा और अभद्रता की, वो शर्तिया बेल पर आया है। सबको ये साफ संदेश है, महिलाओं को मारो पीटो, उसके बाद हम पहले गंदी ट्रोलिंग करवा देंगे, पीड़िता को पूरी तरह से बर्बाद करेंगे और कोर्ट में उस आदमी को बचाने के लिए देश के सबसे महंगे वकीलों की फौज खड़ी कर देंगे! जिनको ऐसे लोगों को देखकर सुकून मिलता है उनसे बहन बेटियों की इज्जत की क्या उम्मीद रखनी। प्रभु सब देख रहे हैं, इंसाफ होकर रहेगा।”

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने स्वाति मालीवाल के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “महिलाओं को न्याय कैसे मिलेगा या महिलाओं के खिलाफ अपराध कैसे रोके जा सकते हैं? महिलाओं के खिलाफ अपराध को राजनीति की आड़ में महत्वहीन नहीं बनाया जा सकता!”

Exit mobile version