N1Live National बंगाल में हिंदू बेटी के साथ हो रहा अपराध, सीएम ममता बनर्जी की सोच महिला विरोधी : प्रदीप भंडारी
National

बंगाल में हिंदू बेटी के साथ हो रहा अपराध, सीएम ममता बनर्जी की सोच महिला विरोधी : प्रदीप भंडारी

Crime is happening against Hindu daughter in Bengal, CM Mamata Banerjee's thinking is anti-women: Pradeep Bhandari

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर । पश्चिम बंगाल में चौथी क्लास की बच्ची की बलात्कार और हत्या को लेकर भाजपा राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमलावर है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने यहां घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए आईएएनएस से कहा, “इस वक्त बंगाल के अंदर डिक्टेटर की सरकार चल रही है। दुर्गा पूजा के पवित्र अवसर पर समाज मां दुर्गा को पूजता है, वहीं बंगाल में हिंदू बेटी के साथ अपराध होता है। आरोपियों पर एक्शन लेने की बजाय (मुख्यमंत्री) ममता बनर्जी ने चुप्पी साध ली है। ममता प्रशासन ने एक रेप और मर्डर के केस को सुसाइड बताया था जिससे साबित होता है कि बंगाल की मुख्यमंत्री महिला तो हैं, लेकिन उनकी सोच महिला विरोधी है।”

उन्होंने आगे कहा कि बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ खड़ी हो गई है। ममता बनर्जी अन्याय का प्रतीक हैं। बंगाल की बेटियां ममता बनर्जी से कह रही हैं कि राजनीति से इतर “हमारी आवाज कब सुनी जाएगी”। ममता बनर्जी का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है। इसीलिए, भारतीय जनता पार्टी उनके इस्तीफे की मांग कर रही है।

कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा को लेकर उन्होंने कहा, “वह कांग्रेस पार्टी में खुश नहीं हैं क्योंकि दलित होने के नाते उनका अपमान किया गया। हरियाणा के अंदर जमीनी स्तर से जो फीडबैक सामने आ रहा है, उससे साबित होता है कि राज्य में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है।”

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 31 नक्सलवादियों के मारे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के शासन के अंदर नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर है और आने वाले समय में नक्सलवाद को इस देश से उखाड़ कर फेंक दिया जाएगा।

Exit mobile version