January 22, 2025
National

सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, हथियार बरामद

Criminal carrying bounty of Rs 25,000 injured in police encounter in Saharanpur, weapon recovered

सहारनपुर, 4 जनवरी । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसावा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आया बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।

इसके पास से एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस 315 बोर और एक चोरी बाइक भी बरामद की गई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लुटेरों का एक गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सहारनपुर पहुंचा है। इसी सूचना के आधार पर सरसावा पुलिस की टीम नकुड़ रोड पर स्थित शाहजहांपुर चौराहे पर चेकिंग कर रही थी।

चेकिंग के दौरान रात करीब 10 बजे एक बाइक दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा दिया। तभी बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कारवाई की। एक बदमाश को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल की पहचान हरियाणा के करनाल जिले के खानपुर निवासी अमन के रूप में की गई है।

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया कि एक अपराधी को गोली लगी है। मौके पर से एक तमंचा, 2 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस और चोरी एक बाइक बरामद हुई हैं।

उन्होंने बताया कि अपराधी को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। एसएसपी ने कहा कि अभियुक्त अमन 25 हजार रूपये का इनामी बदमाश है, जो चोरी के अभियोग में वांछित चल रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave feedback about this

  • Service