January 1, 2026
National

कमर्शियल प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी, वांछित आरोपी गिरफ्तार

Crores of rupees defrauded in the name of providing commercial property, wanted accused arrested

नोएडा के सेक्टर-142 थाने की पुलिस ने कमर्शियल प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान देवान्श शर्मा उर्फ श्याम गौतम के रूप में हुई है, जो फर्जी दस्तावेजों के जरिए लोगों को प्रॉपर्टी दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूल करता था। इस मामले में पुलिस फरार दूसरे अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना सेक्टर-142 में पीड़ित की ओर से 18 अक्टूबर को एक शिकायत दी गई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि श्याम गौतम और उसका भाई विष्णु गौतम, दोनों पुत्र जयप्रकाश गौतम, नकली अलॉटमेंट लेटर और फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर अन्य कंपनियों के प्रोजेक्ट को अपना बताकर बेचते थे। आरोपियों ने कमर्शियल प्रॉपर्टी दिलाने का लालच देकर कई लोगों से पैसे ऐंठे, लेकिन न तो प्रॉपर्टी दिलाई गई और न ही रकम वापस की गई। इस संबंध में थाना सेक्टर-142 में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के तहत 31 दिसंबर को अभियुक्त देवान्श शर्मा उर्फ श्याम गौतम को गिरफ्तार किया गया। वहीं, उसका सह-अभियुक्त और भाई विष्णु गौतम अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जांच में सामने आया है कि अभियुक्त खुद को एक प्रतिष्ठित प्रॉपर्टी डीलर और कंपनी संचालक बताकर लोगों को प्रभावित करता था। वह प्रॉपर्टी खरीदवाने और बिचवाने के नाम पर अपनी कंपनी के माध्यम से सौदे तय करता, एडवांस और पूरी रकम ले लेता, लेकिन बाद में न तो प्रॉपर्टी ट्रांसफर करता और न ही पैसे लौटाता था।

इस तरह वह लोगों के साथ छल कर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वर्ष 2022 में भी अभियुक्त श्याम गौतम उर्फ देवान्श शर्मा ने अपने भाई विष्णु गौतम के साथ मिलकर एक व्यक्ति से प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर करीब 1 करोड़ 59 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। उस मामले में भी न तो प्रॉपर्टी दी गई और न ही पीड़ित को उसकी रकम वापस मिली।

गिरफ्तार अभियुक्त देवान्श शर्मा उर्फ श्याम गौतम की उम्र 34 वर्ष है और वह एपेक्स गोल्फ एवेन्यू, नोएडा एक्सटेंशन, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर का निवासी है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और मामले से जुड़े अन्य पीड़ितों व संभावित धोखाधड़ी के मामलों की भी जांच की जा रही है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि प्रॉपर्टी में निवेश से पहले दस्तावेजों की पूरी जांच-पड़ताल अवश्य करें, ताकि इस तरह की ठगी से बचा जा सके।

Leave feedback about this

  • Service