December 22, 2024
Uttar Pradesh

संभल के मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भंडारे का आयोजन

Crowd of devotees gathered in Sambhal temple, Bhandara organized

संभल, 22 दिसंबर । यूपी के संभल के दीपा सराय में 46 साल बाद खोले गए शिव मंदिर में शनिवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और बजरंगबली की आरती उतारी गई। वहीं मंदिर के पास कुएं का भी पूजन किया गया। पूजा-आरती के बाद यहां पर भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

दरअसल बीते दिनों प्रशासन की टीम इलाके में बिजली चोरी पकड़ने गई थी और इसी दौरान ये मंदिर मिला था। मंदिर अब अपने पुराने स्वरूप में दिखाई देने लगा है और यहां पूजा पाठ शुरू किया गया है। मंदिर में पूजा-अर्चना किए जाने का वीडियो भी सामने आया है। इससे पहले शुक्रवार को भी भक्तों को इस मंदिर में पूजा करते हुए देखा गया था।

प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बीते दिनों जब मंदिर के दरवाजे खोले गए तो देखा कि यहां धूल जम चुकी है। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने खुद ही शिवलिंग और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां साफ की। मंदिर खोले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मंदिर के अंदर भगवान शिव, नंदी, हनुमान और कार्तिकेय की पुरानी मूर्तियां मिली हैं। इसके अलावा यहां पर एक कुआं भी मिला है।

पुराने शिव मंदिर खुलने की जानकारी जैसे ही फैली, वहां भक्तों का उमड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। शन‍िवार को इलाके से बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु यहां दर्शन-पूजन करने पहुंचे। दर्शन कर उनके चेहरे पर संताेष का भाव था।

Leave feedback about this

  • Service