गुरुग्राम साइबर पुलिस ने सैकड़ों लोगों से 71 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में 15 साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से सात मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
आरोपियों की पहचान दीपांशु, चांद शाह, धीरज जोशी, प्रणव, आशीष, साहिल, कमलेश शर्मा, वासुदेव उर्फ वासु शर्मा, छोगाराम, गुलाब सिंह, रोहताश सैनी, कार्तिक सैनी, विनोद, सोनू और दुर्गेश के रूप में हुई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी फेडएक्स के नकली अधिकारी बनकर लोगों को ठगते थे। कुछ आरोपियों ने अपने पीड़ितों को शेयर बाजार में निवेश पर अधिक रिटर्न दिलाने का वादा भी किया था।
एसीपी (साइबर) प्रियांशु दीवान ने बताया, “देश भर में आरोपियों के खिलाफ कुल 6,103 शिकायतें और 253 मामले दर्ज हैं। इनमें से 13 मामले हरियाणा में दर्ज हैं, जिनमें गुरुग्राम में तीन मामले शामिल हैं।”
आरोपियों को नवंबर और दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था। भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) से मिले आंकड़ों की समीक्षा करने के बाद पुलिस ने पाया कि इन 15 आरोपियों ने देशभर में लोगों से 71.15 करोड़ रुपये की ठगी की है।
एसीपी दीवान ने बताया कि आरोपी निवेश के नाम पर और फेडेक्स के जरिए (फर्जी अधिकारी बनकर) लोगों से ठगी करके धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते थे। मामले की आगे की जांच जारी है।