January 21, 2025
National

दानिश अली ने सोनकर की छवि को पहुंचाई ठेस, हिम्मत है तो डिबेट की कॉपी दिखाएं कांग्रेस, जेडीयू के सांसद : निशिकांत दुबे

N1Live NoImage

नई दिल्ली, 3 नवंबर । एथिक्स कमेटी के चेयरमैन विनोद सोनकर पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और बसपा सांसद दानिश अली द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को पूरी तरह से गलत बताते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि दानिश अली ने अनुसूचित जाति के सांसद विनोद सोनकर की छवि को ठेस पहुंचाई है।

उन्होंने दावा किया कि एथिक्स कमेटी चेयरमैन सोनकर ने महुआ से सिर्फ हवाई जहाज की यात्राओं का और होटल में ठहरने का बिल मांगा था। दुबे ने तो यहां तक दावा किया कि यदि इसके अलावा एथिक्स कमेटी चेयरमैन ने महुआ मोइत्रा के किसी भी पुरुष मित्र या होटल में पुरुष मित्र के साथ रुकने का प्रश्न पूछा होगा, तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे।”

निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को एक्स (पहले ट्विटर ) पर पोस्ट कर कहा, “अनुसूचित जाति के सांसद विनोद सोनकर की छवि को बसपा सांसद दानिश अली ने ठेस पहुंचाई है। दर्शन हीरानंदानी ने अपने हलफ़नामे में महुआ (भ्रष्टाचारी सांसद) के देश-विदेश के हवाई जहाज़, होटल व गाड़ी के खर्च (पैसे) देने की बात कही है। एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष सोनकर ने महुआ से टिकट व होटल का बिल मांगा, यदि इसके अलावा उन्होंने महुआ के किसी भी पुरुष मित्र या होटल में पुरुष मित्र के साथ रुकने का प्रश्न पूछा होगा तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।”

दुबे ने आगे कहा, “जानकारी के लिए संसद की तरह ही संसदीय कमेटी में भी डिबेट शब्दशः लिखा जाता है। कांग्रेस और जेडीयू के सांसद में यदि हिम्मत है तो डिबेट की कॉपी दिखाएं। महिला के विक्टिम कार्ड के चक्कर में इतने ओछे नहीं बनिए दानिश।”

Leave feedback about this

  • Service