रोहतक के उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे नागरिकों की बिजली, पेयजल व सीवरेज से संबंधित समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर तत्परता के साथ समाधान सुनिश्चित करें।
उपायुक्त सोमवार को रोहतक में आयोजित समाधान शिविर में निवासियों की शिकायतें सुन रहे थे। शिविर में 21 शिकायतें प्राप्त हुईं। शिकायतों को सुनने के बाद श्री खडगटा ने संबंधित विभागों के प्रमुखों/वरिष्ठ अधिकारियों को निवासियों की शिकायतों के निवारण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और शहरी स्थानीय निकायों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सड़कों के किनारे फुटपाथों और हरित पट्टियों से सभी अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि इसके अलावा यदि कहीं पर भी अतिक्रमण है तो उसे तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि किसी पंचायती या शामलात भूमि पर कोई अवैध कब्जा है तो उसे नियमानुसार हटाया जाए ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
समाधान शिविर के दौरान खड़गटा ने सड़क निर्माण से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले गड्ढों की मरम्मत सर्दी के मौसम के आगमन से पहले करवा लें।
उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पेयजल व सीवरेज की लीकेज को तुरंत प्रभाव से बंद करें तथा निवासियों को स्वच्छ व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर सभी कार्य दिवसों में प्रातः 9.30 बजे से 11.30 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे शिविर पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय विभागों द्वारा भी आयोजित किए जा रहे हैं।
निवासियों ने पेयजल, बिजली, सीवरेज, परिवार पहचान पत्र, अतिक्रमण हटाने, वृद्धावस्था पेंशन तथा भूमि पर अवैध कब्जे आदि से संबंधित समस्याएं उठाईं। लाखन माजरा गांव के निवासियों ने गांव के मैहरवाली तालाब से अवैध अतिक्रमण हटाने तथा गऊ घाट खुलवाने की मांग की।
बहु अकबरपुर गांव के निवासियों ने गांव से गंदे पानी की निकासी तथा बहु अकबरपुर से समर गोपालपुर तक सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की। विशाल नगर के निवासियों ने स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल की मांग की, जबकि बोहर गांव के निवासियों ने गांव की सफाई व्यवस्था में सुधार करने तथा नगर निगम पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की।
फ्रेंड्स कॉलोनी के निवासियों ने सीवरेज और पेयजल समस्याओं के समाधान की मांग की। इस अवसर पर एसीयूटी अभिनव सिवाच, नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।