January 4, 2025
National

मुजफ्फरनगर में टैक्टर ट्रॉली में मिले दो भाईयों के शव, ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

Dead bodies of two brothers found in tractor trolley in Muzaffarnagar, villagers blocked the highway

मुजफ्फरनगर, 29 मार्च । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र में गन्ने की खोई से भरी ट्रॉली में दो सगे भाईयों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी जानकारी जब मृतकों के परिजनों को हुई तो उन्‍होंने सड़क जाम कर दिया।

पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा कर जाम खुलवाया। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक यह एक हादसा है।

मुजफ्फरनगर के थाना पुरकाजी क्षेत्र के गांव हरीनगर में शुक्रवार सुबह को खोई से भरी ट्रॉली में दो युवक — 22 साल के अंकुल और 20 साल के शेखर के शव मिले। इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई, परिजन वहां पहुंच गए और हंगामा करते हुए, पुरकाजी लक्सर हाईवे पर जाम लगा दिया।

परिजनों का आरोप था कि अंकुल और शेखर की हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया है।

शहर पुलिस उपाधीक्षक राजू कुमार साव ने बताया कि दोनों युवक अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठकर आ रहे थे। खोई से भरी ट्रॉली की ऊंचाई काफी है, सम्भवतः रास्ते में करंट लगने से उनकी मौत हुई होगी। फिलहाल शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमाॅर्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों से तहरीर ली जा रही है।

Leave feedback about this

  • Service