January 31, 2025
National

सीहोर में पानी की टंकी में मिले दो सगे भाइयों के शव, इलाके में फैली सनसनी

Dead bodies of two brothers found in water tank in Sehore, sensation spread in the area

सीहोर, 9 जुलाई । मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में दो सगे भाइयों के घर की ही पानी की टंकी में शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों भाई सीमेंट का कारोबार करते थे।

सीहोर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इच्छावर थाना क्षेत्र के बोरदी कलां में रहने वाले राहुल जायसवाल और गोलू जायसवाल के शव मंगलवार की सुबह उनके घर में ही स्थित पानी के टैंक में मिले हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इतना ही नहीं, पुलिस दोनों की मौत की वजह खोज रही है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भाई सीमेंट का कारोबार करते थे और उनकी दुकान है। मंगलवार की सुबह नौ बजे तक जब दुकान नहीं खुली तो उनकी तलाश शुरू की गई। इन दोनों के शव पानी के टैंक में मिले।

दोनों की मौत का मामला संदिग्ध है। पुलिस के लिए अबूझ पहेली बना हुआ है कि दोनों भाइयों के शव पानी की टंकी में आखिर कैसे आए। क्या उन्होंने आत्महत्या की है, हादसा हुआ है अथवा किसी ने हत्या कर शवों को पानी में डाला है।

Leave feedback about this

  • Service