January 22, 2025
National

उत्तराखंड में 15 दिनों से लापता रेंजर हरीश चंद्र पांडे का भीमताल झील में मिला शव

Dead body of Ranger Harish Chandra Pandey, missing for 15 days in Uttarakhand, found in Bhimtal lake.

नैनीताल, 13 दिसंबर( । हल्द्वानी लालकुआं- तराई केंद्रीय वन प्रभाग से बीते 15 दिनों से लापता हुए रेंजर हरीश चंद्र पांडे का शव बुधवार को भीमताल झील में मिला है।

उनके परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस की टीम रेंजर की तलाश में जुटी।

पुलिस टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, जिसमें वो एक ऑटो से हल्द्वानी से भीमताल की तरफ जाते दिखाई दिए थे। पुलिस उस ऑटो की भी तलाश कर रही थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही रेंजर की मौत के कारणों का खुलासा होगा।

मृतक रेंजर हरिश चंद्र पांडे मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।

आपको बता दें कि मृतक रेंजर हरीश चंद्र पांडे 29 नवंबर से लापता थे। वो उस दिनअपने घर पर मोबाइल छोड़कर अचानक कहीं लापता हो गए, जिसके बाद वन महकमा और पुलिस टीम लगातार उनकी तलाश में जुटी।

Leave feedback about this

  • Service