January 16, 2025
Entertainment

‘प्यारे दोस्त’ ने श्रद्धा कपूर को दिल्ली आने से पहले रोका, कहा- ‘तुस्सी ना जाओ’

‘Dear friend’ stopped Shraddha Kapoor before coming to Delhi, said- ‘Tussi don’t go’

मुंबई, 1 दिसंबर । ‘स्त्री 2’ की जबरदस्त सफलता से बेहद खुश अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वह दिल्ली आ रही हैं। इस खबर के साथ ही उन्होंने अपने पालतू जानवर के साथ एक प्यारी झलक भी दिखाई है।

इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर कर श्रद्धा कपूर ने कहा, “दिल्ली वालों एक लाइव कंसर्ट में हिस्सा लेने के लिए मैं दिल्ली आ रही हूं। लाइव प्रोग्राम का हिस्सा बनना वास्तव में मजेदार और अमेजिंग होता है। आप भी अपने टिकट्स बुक करवा लो।“

श्रद्धा कपूर भगवान कृष्ण पर आधारित ‘राजाधिराज: लव, लाइफ, लीला’ लाइव शो में शामिल होने के लिए मुंबई से दिल्ली आई हैं।

वहीं, दूसरे वीडियो में उनका पालतू पेट अभिनेत्री का दुपट्टा मुंह में दबाए नजर आ रहा है। वीडियो में कैप्शन में लिखा है, “तुस्सी ना जाओ।” वीडियो के बैकग्राउंड में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर ‘कुछ कुछ होता है’ का गाना ‘लड़की बड़ी अंजानी है’ प्ले हो रहा है।

श्रद्धा ने दो शॉर्ट वीडियोज के साथ ही फ्लाइट में ली गई अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वह किताब पढ़ती नजर आ रही हैं और खिड़की से नीला आसमान दिखाई दे रहा है।

श्रद्धा कपूर की गिनती इंडस्ट्री की सफल, खूबसूरत, स्टाइलिश और अट्रैक्टिव अभिनेत्रियों में की जाती है।

‘स्त्री 2’ फेम श्रद्धा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री की झोली में ‘स्त्री 3’, ‘चालबाज इन लंदन’, ‘नागिन’, ‘केटीने’, ‘बागी 4’ के साथ ही उनकी झोली में और भी शानदार फिल्में हैं।

Leave feedback about this

  • Service