N1Live Himachal महिला यात्रियों को 50 प्रतिशित छूट देने का फैंसला, जनहित में लाभ हेतु अनेक योजनाओं की घोषणा
Himachal

महिला यात्रियों को 50 प्रतिशित छूट देने का फैंसला, जनहित में लाभ हेतु अनेक योजनाओं की घोषणा

सीएम जयराम ठाकुर की अगुवाई में 26 मई को कैबिनेट की एक एहम बैठक हुई जिसमें लोक हित में अनेक योजनाओं को हरी झण्डी दी गई। जयराम ठाकुर की ओर से की गई घोषणाओं पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है। अब महिलाओं को राज्य परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने पर किराये में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। कैबिनट में और भी अनेक ऐसी योजनाओं की घोषणा की गई हैं जिससे हिमाचल प्रदेश के युवाओं को भंपर नौकरिया मिलेंगी।

मुख्‍यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत महिलाओं को दो मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे।

इसके अलावा सरकारी महिला कर्मचारियों को मातृत्‍व अवकाश 12 सप्‍ताह का किया गया है। पटवार सर्कल में तैनात पार्ट टाइम वर्कर्स को पांच हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा। लंबरदार को 2300 की बजाय 3200 रुपये वेतन मिलेगा। इसके अलावा शिक्षा विभाग में तैनात पार्ट टाइम वाटर कैरियर का मानदेय भी 900 रुपये बढ़ाया गया है। एसएमसी के तहत तैनात 2477 शिक्षकों का मानदेय अप्रैल माह से एक हजार रुपये बढ़ाने का फैसला लिया है। महिलाओं को बच्‍चा गोद लेने पर चार सप्‍ताह का अवकाश दिया जाएगा।

घरेलू पेयजल पर लिए जाने वाला शुल्क समाप्त

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने पंचायत क्षेत्रों में घरेलू पेयजल पर लिए जाने वाला शुल्क समाप्त करने का निर्णय लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में अब पेयजल कनेक्‍शन का कोई बिल नहीं आएगा। अभी म‍ासिक तीस रुपये बिल लिया जा रहा था।

 

Exit mobile version