August 12, 2025
Entertainment

‘स्पिरिट’ विवाद के बीच दीपिका का बयान , ‘मैं अंतरात्मा की आवाज सुनती हूं’

Deepika’s statement amid ‘Spirit’ controversy, ‘I listen to the voice of my conscience’

फिल्म निर्माता संदीप रेड्डी वांगा के साथ ‘स्पिरिट’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण ने कहा कि जब भी वह किसी मुश्किल या उलझन भरी स्थिति में होती हैं, तो वह अपने अंतरात्मा की आवाज सुनती हैं और उसी के अनुसार फैसला करती हैं।

स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में आयोजित एक इवेंट से दीपिका ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इन तस्वीरों में वह रेड कलर के फ्लोर स्वीपिंग गाउन में नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद शानदार लग रही थीं। उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हेज फ्रॉम स्टॉकहोम!’ यानी ‘स्टॉकहोम से हेलो!’

हाल ही में दीपिका ने अमेरिकी फैशन पत्रिका वोग अरबिया से खास बातचीत की, जिसका वीडियो वोग ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में दीपिका ने इवेंट के बारे में बात की और यह भी बताया कि वह अपनी जिंदगी में खुद को कैसे संतुलित रखती हैं।

वीडियो में दीपिका ने कहा, “मुझे लगता है कि जो चीज मुझे संतुलित रखती है, वो है सच बोलना और खुद के प्रति सच्चा रहना। जब मैं किसी मुश्किल या उलझन वाली स्थिति में होती हूं, तो मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनती हूं। फिर जो फैसला मुझे अंदर से शांति देता है, मैं वही फैसला लेती हूं और उस पर डटी रहती हूं। जब मैं ऐसा करती हूं, तभी मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी संतुलन में है।”

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान एक कैंपेन की शूटिंग की थी। उन्होंने कहा, “मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान और कुछ महीने पहले जब मैं नई मां बनी थी, उस दौरान जिस तरह टीम ने मेरा ख्याल रखा, यही मेरी सबसे प्यारी याद है। यह एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी।”

27 मई को फिल्म निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘स्पिरिट’ की कहानी लीक होने पर नाराजगी जताई थी और सवाल उठाया कि क्या यही है उनका नारीवाद?”

हालांकि संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी पोस्ट में किसी एक्टर का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके शब्दों और सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं से ये साफ है कि ये पोस्ट दीपिका पादुकोण के लिए थी। क्योंकि हाल ही में उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए दीपिका को तृप्ति डिमरी से रिप्लेस किया था।

Leave feedback about this

  • Service