N1Live National दिल्ली : कंपनी से 35 लाख रुपए चुराकर आजमगढ़ भागा अकाउंटेंट, पुलिस ने 48 घंटे में दबोचा
National

दिल्ली : कंपनी से 35 लाख रुपए चुराकर आजमगढ़ भागा अकाउंटेंट, पुलिस ने 48 घंटे में दबोचा

Delhi: Accountant fled to Azamgarh after stealing Rs 35 lakh from the company, police caught him within 48 hours

दिल्ली के मोती नगर में एक कंपनी से 35 लाख रुपए चुराकर फरार हुए अकाउंटेंट को पुलिस ने आजमगढ़ के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विवेक राज उर्फ साहिल, हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर का रहने वाला है। पुलिस ने चोरी का पूरा कैश यानी 34 लाख 98 हजार 550 रुपए भी बरामद कर लिया। यह कार्रवाई वारदात के मात्र दो दिन बाद 26 मई को पूरी हुई।

पुलिस को 24 मई को मोती नगर के मिलन सिनेमा के पास स्थित मैग्नम हाउस में चल रहे एक कंपनी के ऑफिस से कैश चोरी की सूचना मिली थी।

डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि कंपनी के फील्ड ऑफिसर ने ऑफिस की अलमारी में कैश रखा था और लाजपत नगर ब्रांच के लिए निकल गए। शाम 7:15 बजे लौटने पर उन्होंने देखा कि अलमारी खुली थी और कैश गायब था। वहां काम करने वाला अकाउंटेंट विवेक राज भी मौके से गायब था।

उनके मुताबिक, पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता चला कि चोरी के समय ऑफिस में केवल विवेक राज ही मौजूद था। शक की सुई उस पर गई। पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया और हरियाणा के गुरुग्राम से नोएडा, फिर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंची। वहां 40 होटलों की तलाशी ली गई। आखिरकार, मंगलम होटल में पुलिस ने विवेक को पकड़ लिया। वह होटल के कमरे में बेड के नीचे कैश छुपाकर आराम कर रहा था।

डीसीपी ने बताया, “शिकायत में 35 लाख रुपए चोरी की बात कही गई थी। हमने 34 लाख 98 हजार 550 रुपए बरामद कर लिए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया है। पूछताछ में पता चला कि विवेक राज उर्फ साहिल उसी कंपनी में अकाउंटेंट के तौर पर काम करता था। उसका कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।”

उन्होंने बताया कि चोरी की रकम को विवेक ने बैग में भरकर बेड के नीचे छुपाया था। पुलिस ने होटल स्टाफ को उसकी तस्वीर दिखाकर पहचान की पुष्टि की और फिर उसे हिरासत में लिया। मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या विवेक का कोई और साथी इस चोरी में शामिल था।

Exit mobile version