दिल्ली के त्रिलोकपुरी से भाजपा विधायक रविकांत उज्जैनवाल ने डीसीपी और जिलाधिकारी को चिट्ठी लिखकर नवरात्र में संपूर्ण दिल्ली में साफ-सफाई के साथ मीट की दुकान नहीं खोलने की अपील की है। उन्होंने इस दौरान जीवहत्या नहीं करने और पवित्रता बनाए रखने की अपील की है।
डीसीपी और जिलाधिकारी को लिखी चिट्ठी में रविकांत ने लिखा, “संपूर्ण सनातन समाज मां दुर्गा का बहुत बड़ा उपासक है। आगामी 30 मार्च से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं, जिसे हिंदू समाज उपासना के साथ-साथ नौ दिन का उपवास रखकर बड़ी श्रद्धा के साथ एक पवित्र त्योहार के रूप में मनाता है। खास बात यह है कि उसी दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है।”
उन्होंने लिखा, “सनातनियों के सबसे पवित्र दिन होते हैं, इसलिए इन दिनों की पवित्रता को बनाए रखने के लिए घरों तथा बाहर की साफ-सफाई से लेकर मंदिरों की साफ-सफाई एवं पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है। 6 अप्रैल को संपूर्ण सनातनियों के आराध्य भगवान राम का जन्मोत्सव है, जो चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है। ऐसे में नवरात्र में दिल्ली की साफ-सफाई के साथ-साथ संपूर्ण दिल्ली में मीट की दुकानें न खुलें, जीव हत्या न हो और पवित्रता भी बनी रहे।”
भाजपा विधायक ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, “30 मार्च से नवरात्र की शुरुआत हो रही है। हिंदू धर्म की मानें तो एक नए साल का भी आरंभ हो रहा है। एक तरफ मंदिरों में साफ-सफाई और पूजा-पाठ होगा। वहीं, दूसरी तरफ, अगर मीट, मछली बिकेंगे या उनकी कटाई होगी, जिससे एक अलग वातावरण बनेगा। इसलिए, हमारी अपील है कि नौ महीनों तक मीट-मछली की दुकानें बंद होनी चाहिए।”
नवरात्र में मीट की दुकानें बंद रखने की भाजपा विधायक की अपील के बाद इस पर राजनीतिक बहस छिड़ गई है।
Leave feedback about this