N1Live National दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का पीए पांच लाख रुपये के साथ पकड़ा गया : अमित मालवीय
National

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का पीए पांच लाख रुपये के साथ पकड़ा गया : अमित मालवीय

Delhi Chief Minister Atishi's PA caught with Rs 5 lakh: Amit Malviya

दिल्ली विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा नेता अमित मालवीय ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के निजी सचिव (पीए) को गिरिखंड नगर इलाके में पांच लाख रुपये के साथ पकड़े जाने का दावा किया है। भाजपा ने यह आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में वोटरों को खरीदने की साजिश रच रही है।

भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक युवक को एक कार के पास खड़ा देखा जा सकता है। कार में एक बैग में रुपये रखे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस युवक का नाम गौरव है और वह आतिशी मार्लेना का पीए है।

अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना का पीए गिरिखंड नगर में पांच लाख रुपये के साथ पकड़ा गया। कालकाजी में वोटरों को खरीदने की साजिश रची जा रही है।

दिल्ली बीजेपी ने भी एक्स अकाउंट पर लिखा, “आतिशी मार्लेना का पीए पांच लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा गया। खुलेआम पैसे बटवा रही हैं मार्लेना जी, और दूसरे प्रदेश के लोगों को बुला रखा है अपनी विधानसभा में..और कल नौटंकी करने के लिए इल्ज़ाम लगा रही थीं कि कालका विधानसभा में बाहर के लोग क्यों हैं…फिर ये कौन है?। हार का डर साफ दिख रहा है आपियों को।”

बता दें कि दिल्ली में नई सरकार के गठन के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी (बुधवार) को मतदान होगा। वहीं, नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी। दिल्ली में 1 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं। इनमें पुरुष 83.49 लाख और महिला मतदाता 71.74 लाख हैं। इसके अलावा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं। युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है, जबकि 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं।

Exit mobile version