September 22, 2025
National

दिल्ली: सीएम रेखा गुप्ता ने नागरिकों से की स्वदेशी अपनाने की अपील

Delhi: CM Rekha Gupta appeals to citizens to adopt Swadeshi

केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी स्‍लैब में सुधार लागू हो गया है। इससे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्‍तुओं पर लगने वाले टैक्‍स में भारी कमी आई है। इसको लेकर दिल्ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि जीएसटी में की गई कटौती लाभ देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंच रहा है।

दिल्ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम अपने नागरिकों से स्वदेशी का समर्थन करने की अपील करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए उपहार से सभी खुश हैं। इस अगली पीढ़ी के जीएसटी का लाभ सीधे देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंच रहा है। गृहिणी, कारोबारी और हर वर्ग के उपभोक्‍ता खुश हैं।

दीपावली से पहले इस उत्‍सव का उमंग चरम पर है। आज हम बाजार में व्‍यापारियों से मिल रहे हैं। हर व्‍यक्ति पीएम मोदी को धन्‍यवाद दे रहा है। आज उन्हें अपनी गृहस्थी चलाने में और अधिक सुविधा होगी, व्यापार भी अच्छा चल पाएगा और परिवार भी।

इसके अलावा, दिल्‍ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने जीएसटी की दरों में कमी करने के लिए मोदी सरकार को धन्‍यवाद दिया है। उन्‍होंने सोमवार को भजनपुरा मार्केट ने जीएसटी बचत पर आभार व स्वदेशी के आह्वान के साथ पदयात्रा निकाली है। उनके साथ में विधायक अजय महावर, जिलाध्यक्ष यूके चौधरी, निगम पार्षद और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कपिल मिश्रा ने आधिकारिक सोशल मीडिया साइट ‘एक्‍स’ पर एक पोस्‍ट में लिखा- घटी जीएसटी, मिला उपहार। धन्यवाद मोदी सरकार। दुकानदार, महिलाएं, युवा, बुजुर्ग, नौकरीपेशा, उद्यमी सब खुश हैं। देश के इतिहास में पहली बार टैक्‍स में इतनी बड़ी कमी। ऐसा निर्णय लेने का साहस केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। आज भजनपुरा मार्केट ने जीएसटी बचत पर आभार व स्वदेशी के आह्वान के साथ पदयात्रा निकाली गई। साथ में विधायक अजय महावर, जिलाध्यक्ष यूके चौधरी और निगम पार्षद भी रहे।

Leave feedback about this

  • Service